ETV News 24
अम्बेडकरनगरउत्तर प्रदेश

बकरीद की तैयारियाँ जोरों पर, बाजारों में उमड़ी भीड़ सोशल डिस्टेंन्सिंग की उड़ाई जा रही धज्जियाँ वहीं शासन प्रशासन बेखबर

न्यूज उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगर

यूपी हेड – वागीश कुमार
Etv न्यूज 24

अंबेडकर नगर – शहर में बकरीद की तैयारियां जोरों पर है। कोरोना संकट के बीच बकरीद में उत्साह देखा जा रहा है। कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच बकरा मार्केट में सोशल डिस्टेंन्सिंग की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। शहर में बकरीद के त्योहार को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। बाजारों में भी भीड़ उमड़ने लगी है। एक अगस्त को ईदुल अज़हा यानी बकरीद है। इस दिन के लिए मुस्लिम समुदाय तैयारियों में जुट गया है । तो वहीं इस बार बकरों की बिक्री कम हो रही है। साथ ही बकरे किलो के हिसाब से बेचे जा रहे हैं। लॉकडाउन के चलते पहले ही आर्थिक तंगी झेल रहे लोगों का जोर भी इस बार सस्ते बकरे लेने पर है। बकरीद का पर्व शनिवार को मनाया जाएगा शहर की लगभग सभी बाजारों में त्योहार को लेकर खरीदारी करने वालों की भीड़ उमड़ रही है बाजारो में रेडीमेड कपड़ों, कास्मेटिक्स की दुकानों में खरीदारी चल रही है। कोई कुर्ता-पाजामा खरीद रहा है तो कोई पैंट-शर्ट या टी-शर्ट की खरीदारी करने में लगा हुआ है। महिलाएं भी रेडीमेड कपड़ों की दुकानों पर लेटेस्ट डिजाइन के सूट की खरीदारी के लिए बाजार में चहलकदमी करती नजर आ रही हैं। त्योहार पर व्यंजन बनाए जाने के लिए सेंवई तथा दूसरे जरूरी सामानों की बिक्री के लिए दुकानें सजी हुई हैं। मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं ने लोगों से अपील की नमाज पढ़ने के लिए प्रशासन की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें।

Related posts

लूट की योजना बना रहे बदमाशों और स्वाट टीम में हुई मुठभेड़

ETV News 24

भोगाँव थाना क्षेत्र में डबल मर्डर से फैली सनसनी ,प्रेम प्रसंग की आशंका

ETV News 24

करहल में एसडीएम-तहसीलदार बनी छात्राए -समस्या सुन किया निराकरण

ETV News 24

Leave a Comment