ETV News 24
करगहरदेशबिहाररोहतासहेल्थ

कोविड़-19 के दस संभावित मरीजो का किया गया रैपिड एंटीजन कीट से जाँच

संवाददाता—मो०शमशाद आलम

करगहर —प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को दस संभावित मरीजो का कोविड-19 का टेस्ट सैंपल लिया गया।जिसको रैपिड एंटीजन कीट से दस लोगों का टेस्ट लैब टेक्नीशियन सनोज कुमार के द्वारा जाँच किया गया। महज आधा घंटे में नौ लोगों का टेस्ट निगेटिव आया। वही एक सात वर्षीय बच्चे का टेस्ट पॉजिटिव आया है। लैब टेक्नीशियन सनोज कुमार ने बताया कि अब कोरोना वायरस की जांच में देरी नहीं होगी। लोगों को कोरोना जांच के लिए नहीं भटकना होगा। साथ ही किसी भी संदिग्ध की मौत हो जाती है, उसकी आधा घंटे में कोरोना की जांच रिपोर्ट परिजन को सौंप दिया जाएगा। रिपोर्ट आने तक शव पड़ा नहीं रहेगा। ऐसी स्थिति में रैपिड एंटीजन कीट से महज आधा घंटे में ही जांच रिपोर्ट आ जाएगी।रैपिड एंटीजन से जाँच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करगहर बुधवार को दस लोगों का किया गया जिसमे एक का पोजिटिव और दस का निगेटिव रिपोर्ट तीस मिनट के अंदर आ गई

Related posts

दो प्राथमिकी आरोपी को जेल

ETV News 24

लगातार बारिश से सोन नदी का बढ़ा जलस्तर, तटीय क्षेत्र में हाई अलर्ट

ETV News 24

मकर संक्रांति के अवसर पर डी ए वी में हुआ सामूहिक सूर्यनमस्कार कार्यक्रम

ETV News 24

Leave a Comment