ETV News 24
देशबिहारभागलपुर

कोसी नदी पानी के उफान से हरियो गाँव भयभीत

भागलपुर – नवगछिया अनुमंडल बिहपुर प्रखंड हरियो पंचायत के गोविंदपुर गांव में कोसी नदी के पानी के उफान से पूरा गांव कटाव के चपेट में आ गया है।कटाव की जद में आने से करीब 106 परिवार समेत पूरा गांव भुखमरी के कगार पर है जहाँ एक तरफ लोग करोना से भयभीत है वहीं गोविदपुर गाँव के लोग कोसी नदी के बढ़ते जलस्तर से भयभीत है। कटाव पीड़ित सभी परिवार हरियो कोसी बांध पर शरण लिए हुए है। वहीं बढ़ते कटाव से मध्य विद्यालय का भवन भी कोशी नदी में समा गया, बाकी बचे घर वाले भी कटाव के मुहाने पर आ गए हैं। बढ़ते कटाव को देख भय से लोग अपने पक्के-कच्चे मकानों को छोड़कर लोग सभी सामान हटाने में जुटे गये हैं। मुखिया चंचला देवी ने बताया कि विस्थापित परिवारों को राहत के नाम पर सिर्फ प्लास्टिक सीट मिला है। मुखिया ने कटाव रोकने की दिशा में ठोस पहल करने एवं कटाव पीड़ितों के पुनर्वास की मांग की है।

Related posts

मुसरीघरारी मे रोहित हत्याकांड का उदभेदन एक गिरफ्तार

ETV News 24

ठगी एवं चेक बाउंस के मामले में भरत महतो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

ETV News 24

टेंपो की ठोकर से सत्तू दुकानदार जख्मी सामुदायिक अस्पताल से रेफर

ETV News 24

Leave a Comment