ETV News 24
उत्तर प्रदेश

250000 के इनामियां विकास दूबे को खोजने में जुटी 40 थाने की फोर्स

न्यूज उत्तर प्रदेश कानपुर

यूपी हेड – वागीश कुमार
Etv न्यूज 24

कानपुर – विकास दुबे को ढूढने के लिए 40 थाना की पुलिस जुटी है । जबकि 500 फोन सर्विलांस पर लगाए गए हैं । यूपी पुलिस के दामन पर जो दाग लगा है । उसे मिटाने के लिए उत्तर प्रदेश की पूरी पुलिस लगी है। लेकिन विकास दुबे कहां है इसका जवाब उत्तर प्रदेश की पुलिस के पास नहीं है। इतना ही नहीं विकास दुबे पर ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इतनी तैयारी किसी अंडरवर्ल्ड डॉन के लिए नहीं बल्कि यूपी पुलिस के 8 जांबाजों की जान लेने वाला अपराधी विकास दुबे के लिए है। इसके बावजूद विकास दुबे को आसमान निगल गया या जमीन खा गई इसका पता पुलिस को नहीं चल पा रहा है ।
कहते हैं । अगर पुलिस चाहे तो जंगल से सुई को भी ढूंढ निकाले लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ कि कानपुर पुलिस अपने 8 जवानों के शहा’दत के जिम्मेदार विकास दुबे को अभी तक ढूढने में नाकाम रही वही पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर बहुत बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर रहा है । घटना से दो दिन पहले विकास दुबे ने चौबेपुर के निलंबित थानाध्यक्ष विनय तिवारी के साथ मारपीट की थी विकास दुबे ने SO विनय तिवारी से उनका मोबाइल भी छीन लिया था। पिटने का बाद भी एसओ विनय तिवारी किसी को नही बताए चुप रहे और इस पिटाई की जानकारी अपने सीनियर अधिकारियों तक को भी नहीं दी विनय तिवारी किस कदर विकास दुबे के डरे हुए थे इस बात का अंदाजा इस से लगाया जा सकता है। कि जिस वक्त कानपुर के विकरू गांव में डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा की अगुवाई में तीन थानों के 20 से 25 पुलिसकर्मी हिस्ट्रीशीटर विनय दुबे को पकड़ने जा रहे थे उस वक्त वो पीछे पीछे चल रहे थे जैसे ही क्षेत्राधिकारी आतंकी विकास दुबे के घेरे में आगए तो थानाध्यक्ष तिवारी मौके से भाग गए बीजेपी के कैबिनेट मंत्री ब्रिजेश पाठक के संग विकास दुबे की फोटो कई सवाल खड़े कर रही है । विकास दुबे के छोटे भाई दीप प्रकाश की पत्नी अंजलि दुबे भी बिकरू की ग्राम प्रधान हैं। विकास दुबे सीधे तौर पर भले ही किसी राजनीतिक दल में बड़ा पद नहीं पा सका लेकिन कानपुर और आसपास के जिलों में अपनी दबंग छवि से चुनावों में राजनीतिक हस्तियों की मदद जरूर करता रहा यही वजह है। कि विकास दुबे ने उत्तर प्रदेश की तीनों प्रमुख पार्टियों में अपनी पकड़ बराबर बनाए रखी थी ।

Related posts

दबंगों ने दबंगई कर घर में घुस की तोड़फोड़/गरीब के घर की गिरा दी दीवार

ETV News 24

बरनाहल मे पानी भरे गड्ढे में डूबे दो सगे भाई , हुई मौत

ETV News 24

छात्र छात्राओं ने लोगों को किया जागरूक अधिकारियों ने विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना की

ETV News 24

Leave a Comment