ETV News 24
देशबिहाररोहतास

अभिनेता नाना पाटेकर ने तियराकला कैंप के सीआरपीएफ डीएसपी सुभाषचंद्र झा को सम्मानित किया..

रोहतास

फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर रविवार की देर शाम सीआरपीएफ के 47 वें बटालियन केंद्र भोजपुर जिले के कोईलवर पहुंचे और कैंप परिसर में पौधारोपण किया। वह यहां जवानों का मनोबल बढ़ाने पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया, अपने धाकड़ और बेबाक डायलॉग के लिए मशहूर नाना ने जवानों से कहा कि आज पेड़ मानव जीवन में अति आवश्यक है। पौधे हमारे बच्चों की तरह है, इनकी परवरिश भी अपने बच्चों की तरह ही करें। बटालियन के सभागार में उनको सीआरपीएफ के बिहार सेक्टर के आइजी बीवी गिरि प्रसाद सहित अन्य बटालियन ने मंच पर बुके व शॉल देकर सम्मानित किया। इस दौरान उनके सम्मान में एक लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसमें जवानों के देशभक्ति व प्रेरक गीतों की शानदार प्रस्तुति को नाना पाटेकर ने सराहा। इसी दौरान अभिनेता नाना पाटेकर ने रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड स्थित तियराकला कैंप में पदास्थापीत सीआरपीएफ डीएसपी सुभाषचंद्र झा को बुके व शॉल देकर सम्मानित किया। आपको बता दें की पुर्व में सीआरपीएफ डीएसपी सुभाषचंद्र झा को राष्ट्रपती के द्वारा वीरता पुरुस्कार भी मिला है। इस अवसर पर सीआरपीएफ के बड़े अधिकारी मौजूद रहें।

Related posts

युवती का हथियार लहराते विडिओ वायरल

ETV News 24

ऑनलाइन प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी सम्मानित

ETV News 24

बरसात की पहली बारिश ने खोली कोचस नगर पंचायत की पोल,बडे़ बडे़ गढ्ढे मे तब्दील हुआ सासाराम चौसा पथ

ETV News 24

Leave a Comment