ETV News 24
देशबिहारसहरसा

रेड लाइट एरिया(वैश्यावृत्ति) होने से परेशान है,आम लोग

रिपोर्ट-मोo मुजाहिद इस्लाम
सहरसा

सहरसा का एक ऐसा इलाका जहां वेश्यावृत्ति के धंधे खुलेआम वर्षो से चला आ रहा है इस वेश्यावृत्ति को रोकने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार बैठक भी की और इसे बंद करने को भी कहा गया । बैठक में निर्णय लिया गया कि अब यहां पर वेश्यावृत्ति का धंधा नहीं होगा इसकी सूचना उसी दौरान थाने को भी दी गई ।लेकिन कुछ दिन बाद फिर से वेश्यावृत्ति का धंधा शुरू हो गया । भारतीय नगर वार्ड नंबर-26 स्थित रेड लाइट इलाका में वर्षों से वेश्यावृत्ति का धंधा चलते आ रहा है यहां तक की कई जिलों की लड़कियों को भगाकर फुसलाकर इस वेश्यावृत्ति इलाके में शामिल कर देते हैं और उसे देह व्यापार करने को मजबूर किया जाता है । कई बार तो कई जिलों के पुलिस भी इस इलाके में पहुंचकर उस इलाके की लड़कियों को यहां से ले जा चुका है लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं है और वेश्यावृत्ति में इस तरह से संलिप्त हो जाते हैं कि लड़कियों को देह व्यापार करने को मजबूर कर देते।इसको रोक लगाने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार बैठक भी की और थाने को भी सूचना दी गई कि अब इस इलाके में वेश्यावृत्ति नहीं होगी मोहल्ले के कुछ लोगों द्वारा इस वेश्यावृत्ति को लगातार चालू रखा बैठक में लिए गए निर्णय को भी ठुकरा दिए और लड़कियों से देह व्यापार की धंधा जारी रखा वही इस इलाके में चलते राहगीरों के साथ छिनतई भी जबरदस्ती रोककर की जाती है लेकिन वेश्यावृत्ति को रोक लगाने में पुलिस नाकाम बनी हुई है आवेदन देने के बावजूद भी पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठाती ना ही रेड लाइट इलाका को बंद कराया जाता है बल्कि स्थानीय लोगों द्वारा कई बार इसकी सूचना लिखित आवेदन के साथ जिले के कई वरीय अधिकारियों को भी लिखित रूप में दी गई।और वेश्यावृत्ति धंधे को बंद करने को कहा गया । लेकिन अधिकारी महोदय को अपने काम से उन्हें फुर्सत ही नहीं मिलती जो इस रेड लाइट इलाके पर नजर डालेंगे और समाज में फैल रही गंदगी को रोक लगाएँगे।इस दौरान पूर्व वार्ड पार्षद नरेश पासवान ने बताया कि इलाके में वेश्यावृत्ति का धंधा होने से हम लोगों के समाज में काफी बुरा असर पड़ रहा है शादी विवाह नहीं हो पा रही है कोई व्यक्ति अपनी बेटी या बेटे के लिए रिश्ता लेकर आने को तैयार नही होते है।ऐसे में प्रशासन से हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इस रेड लाइट इलाका को बंद कराएं और समाज में फैल रही गंदगी से बचाए।

Related posts

27 मार्च से लेकर 4 अप्रैल 2021 के बीच बैंक सिर्फ दो दिन के लिए खुलेंगे

ETV News 24

पूसा प्रखंड से दर्जनों छात्र-युवा 1 मार्च को विधानसभा घेराव में भाग लेंगे

ETV News 24

बिना मास्क लगाए घूमते हुए मिले 11 लोगों पर हुआ जुर्माना 6 लोगों को दी गई नोटिस

ETV News 24

Leave a Comment