ETV News 24
Other

आपसी विवाद में मारपीट,मसौढ़ी थाना में केस दर्ज

आपसी विवाद में मारपीट,मसौढ़ी थाना में केस दर्ज

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के तिनेरी गांव में आपसी विवाद में गांव के सुरेन्द्र रविदास के धर में चढ़कर उसके पटीदार नागेन्द्र रविदास और उसके परिवार के अन्य लोगों ने धर में मौजूद सुरेन्द्र रविदास उसकी पत्नी और बच्चों की बुरी तरह पिटाई कर दी। जिसमें सुरेन्द्र रविदास उसकी पत्नी समेत पांच लोग धायल हो गए। धटना मंगलवार की है। इस संबंध में जख्मी सुरेन्द्र रविदास ने नागेन्द्र रविदास,भतिजे मुकेश कुमार, बुल्लू रविदास, शोभावती देवी, ममता देवी,व सूर्यमणि देवी समेत अन्य के खिलाफ गुरुवार को मसौढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Related posts

बाल बिद्या मंदिर के बैनर तले मनाई गयी स्वामी विवेकानंद व सुभाष चंद्र बोस की जयंती

admin

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले एवं प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले किक बॉक्सिंग चैम्पियन अमृतांशु चौरसिया को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया

admin

सहरसा में युवक की हसुआ से गला रेत कर हत्या

ETV NEWS 24

Leave a Comment