ETV News 24
देशबिहाररोहतास

चेनारी पंचायत में प्रधानमंत्री आवासीय योजना में महा घोटाला

सासाराम

जिला के चेनारी प्रखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत चेनारी के वार्ड नंबर 9 में 60% लोगों का प्रधानमंत्री आवासीय योजना उन्हे पास हुआ है जिनके लगभग पक्का का मकान है। और तो और वार्ड नंबर 9 के वार्ड सदस्य विजय प्रसाद गुप्ता है जो अपनी हीं पत्नी और भाई के नाम इस योजना का लाभ दे रहे हैं।
इसी तरह सड़क नली योजना में कोई काम नहीं किया गया है और अपने करीबी लोगो को सड़क ओर चबूतरा बनाया गया है बता दें कि बिहार सरकार का चुनाव सर पर है और बिहार सरकार के अधिकारी मनमानी करने में लगे हुए हैं अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को हर काम बिना नियम अनुसार ही कर देते हैं किंतु आम जनता जाती है तो नियम कायदा कानून समझा कर उन्हें वापस कर दिया जाता है यदि इस तरह से बिहार सरकार के अधिकारी करते रहे कि बिहार सरकार की आने वाले चुनाव में बुरा असर पड़ सकता है इसलिए जिला प्रशासन तथा बिहार सरकार को इन सब पर ध्यान देना अति आवश्यक है इंदिरा आवास जो भी गरीबी स्तर से नीचे लाभ हैं उन्हें लाभ मिलना चाहिए किंतु जिनके पास जमीन जायदाद और पक्के मकान हैं वही लाभार्थी हो जाते हैं जिनके घरों में राशन तक नहीं है उन्हें राशन भी नहीं मिलता चेनारी प्रखंड में इस तरह से महा घोटाला होते जा रहा है

Related posts

जगह-जगह धूमधाम से हुई दुर्गा पूजा रावण दहन

ETV News 24

दो पक्षों में गोलीबारी कोई हताहत नहीं

ETV News 24

विद्युत विपत्र सुधार एवं नया कनेक्शन हेतु किया गया शिविर का आयोजन

ETV News 24

Leave a Comment