ETV News 24
देशबिहाररोहतास

जंग जीतने के कगार पर रोहतास, 245 पहुंची स्वस्थ मरीजों की संख्या

सासाराम
रोहतास जिला में कोरोना के खिलाफ शुरू जंग को जीतने के कगार पर रोहतास जिला धीरे-धीरे पहुंचने लगा है। जिले में स्वस्थ होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। हालांकि 24 घंटे के अंदर जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसमें से एक डेहरी व दूसरा तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले हैं। बहरहाल जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 287 हो गई है, जिसमें से 41 का इलाज अस्पताल में चल रहा है। अभी तक 245 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए है और एक मरीज की मौत हो गई है। लिहाजा अब जिले में अब स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या तीन चौथाई हो गई है।सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि 24 घंटे के दौरान जिले में दो नए मामले मिलने के बाद अब यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 287 हो गई है। जिसमें से 245 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो गई है। वर्तमान में 41 मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में रखा गया है। 60 वर्ष से अधिक के मरीज को गया मेडिकल कॉलेज व उससे कम उम्र के मरीजों का नारायण मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल जमुहार में इलाज चल रहा है। जमुहार में इलाज के बाद स्वस्थ्य हुए मरीजों को भी मेडिकल किट उपलब्ध कराया जा रहा है। कॉलेज के सचिव गोविद नारायण सिंह का कहना है कि यहां पर इलाज करा रहे सभी मरीज खतरे से बाहर हैं व जल्द ही स्वस्थ होकर अपने घर चले जाएंगे। सभी मरीजों को दवा व अन्य सामग्रियों सहित मेडिकल किट भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

Related posts

SDM,एस जेड हसन ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर दिए सख्त निर्देश

ETV News 24

पंचायत समिति भवन के सभा कक्ष में सभी पंचायत सचिव सभी तकनीकी सहायक सभी लेखा सहायक के साथ ठोस कचरा प्रबंधन अभियान के कार्यों की समीक्षा की गई

ETV News 24

भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ कार्यकर्ताओं के द्वारा बलिदान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया

ETV News 24

Leave a Comment