ETV News 24
करियरदेशबिहाररोहतास

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2020 का बिहार टॉपर हिमांशु राज को सम्मानित किया गया

सासाराम ब्यूरो चीफ संदीप भेलारी

सासाराम
रोहतास रविवार संस्था के तरफ से छात्र को छात्रोपयोगी वस्तु जैसे नोटबुक, सी लैंग्वेज बुक(BCA) एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया। साथ ही, भविष्य में ऐसे प्रतिभावान छात्रों को हर संभव मदद करने का संकल्प भी महावीर क्विज़ एंड टेस्ट सेंटर द्वारा लिया गया।
संस्था के संस्थापक छोटेलाल सिंह ने बताया कि, “मुझे बेहद खुशी हो रही है कि रोहतास का लाल हिमांशु राज बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2020 में स्टेट टॉप करके अपने घर परिवार का ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम रौशन किया है।
मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।”
मौके पर संस्थान का संस्थापक छोटेलाल सिंह कार्यालय प्रभारी उमेश कुमार मीडिया प्रभारी राजकमल कुमार सोशल मीडिया एक्सपर्ट शिवानन्द, अंकित वर्मा एवं मार्गदर्शक अखिलेश कुमार, अभिनाश शर्मा, शैलेश कुमार,अशोक कुमार, सहित कई पदाधिकारी गण मौजूद थे।
आपको बता दें कि संस्था का स्थापना सन 2006 में मात्र 5 लोगों द्वारा मिलकर सासाराम का ऐतिहासिक धरोहर महावीर मंदिर के प्रांगण में किया गया था। संस्था का मुख्य उद्देश्य वैसे बच्चों को आगे लाना था जिनकी प्रतिभा गरीबी रूपी अंधकार में खो रही थी।
गौरतलब हो कि अब तक संस्था द्वारा निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर लगभग 1000 लोग अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग विभाग में कार्यरत हैं।

Related posts

तिलौथू में 3 नए कोरोना के मिले मरीज

ETV News 24

समस्तीपुर के सब रजिस्टार के कई ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी,अकूत संपति का चला पता

ETV News 24

कल्याणपुर प्रखण्ड महागठबंधन का बैठक आयोजित किया गया

ETV News 24

Leave a Comment