ETV News 24
देशबिहाररोहतास

ऑनलाइन प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी सम्मानित

सासाराम ब्यूरो चीफ संदीप भेलारी

सासाराम
रोहतास जिला मुख्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर वन प्रमंडल द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रकृति-चित्रण प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार व पौधा देकर सम्मानित किया गया। वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए पौधे को प्रतिभागियों द्वारा अपने-अपने घर के परिसर में पौधरोपण किया जाएगा। पौधरोपण के साथ-साथ उसकी देख-रेख भी करेंगे
पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर प्राकृति-चित्रण का का अयोजन दो श्रेणियों में फोटोग्राफ एवं पेंटिंग में सोशल डिस्टेसिंग को देखते हुए प्रतियोगिता ऑनलाइन मोड में किया गया था। प्रतियोगिता में कुल 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। डीएफओ प्रद्युमन गौरव ने कहा कि नोखा थाना के शिवपुर निवासी कुमारी अर्चना प्रथम, डेहरी के बस्तीपुर के निवासी रौशन कुमार सिंह द्वितीय, सासाराम शहर के बड़ा शेखपुरा के निवासी हुमेरा कुरैशी तीसरे स्थान पर रही
पेंटिंगग प्रतियोगिता में 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। पंजाबी मोहल्ला के दिव्यांका केशरी प्रथम, आहन निवासी अंकित कुमार द्वितीय, ग्राम टेकारी बेदा नहर के पास की निवासी कुमारी शोभा तीसरे स्थान पर रही। वन प्रमंडल के कार्यालय परिसर में गुरुवार को पुरस्कार वितरण किया गया। प्रतिभागियों को एक-एक पौधा भेंट देकर उसकी महत्ता के बारे में बताया गया।

Related posts

कौशल रथ को हरी झंडी दिखाकर BDO ने किया रवाना

ETV News 24

बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांध सुरक्षा का लिया वचन

ETV News 24

सरकार द्वारा शिक्षकों को शराब पीने वाले एवं शराब बेचने वाले का पता लगाने का फरमान जारी करना शिक्षा विरोधी कदम – आइसा

ETV News 24

Leave a Comment