ETV News 24
देशपटनाबिहार

कल से चलेंगी 230 ट्रेनें, यहां बुक करें तत्काल टिकट

पटना से नीरज कुमार कि रिपोर्ट

पटना लॉकडाउन के बाद हालात को फिर से पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ‘अनलॉक वन’ में रेल सेवाओं को भी चालू कर रही है.  देश में ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए भारतीय रेल ने पूरी तैयारी कर ली है। 1 जून यानी कि कल सोमवार से देश भर में 230 विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. ये ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनें होंगी, जिनमें एसी और नॉन एसी कोच होंगे. इन ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। लेकिन अभी भी सवाल यही है कि क्या जिन ट्रेनों को चलाया जाएगा वो आपके घर के नजदीक वाले स्टेशन पर रूकेगी या नहीं. तो लीजिए हम बता रहे हैं स्पेशल ट्रेनों की सारी डिटेल जिससे टिकट रिजर्वेशन कराते वक्त आपको दिक्कत न हो,साथ ही आपको बता दें कि रेलवे ने तत्काल टिकट की भी बुकिंग शुरू कर दी है. यह यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है।

रेलवे ने किये खास बदलाव
सबसे पहले आपको ये बता दें कि रेलवे की ओर से टिकट बुकिंग को लेकर कुछ खास बदलाव किये गए हैं. 1 जून से शुरू होने वाली 200 विशेष मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए भी तत्काल टिकट बुकिंग सुविधा उपलब्ध रहेगी. भारतीय रेलवे ने इन यात्री ट्रेनों में पार्सल और सामान ले जाने की भी अनुमति दी है. रेलवे की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सभी 230 ट्रेनों में पार्सल और सामान की बुकिंग की अनुमति दी जाएगी. साथ ही कहा कि 12 मई से शुरू होने वाले 30 ट्रेनों के लिए 120 दिन पहले टिकट बुकिंग की सुविधा दी गयी थी. अब जून से शुरू होने वाले सभी ट्रेनों के लिए भी अग्रिम टिकट बुकिंग की सुविधा दी गयी है। अग्रिम बुकिंग में संशोधन 31 मई से लागू होगा. यह परिवर्तन 31 मई 2020 की ट्रेन बुकिंग तिथि के 8 बजे से लागू किया जाएगा।

यहां बुक करें अपना टिकट –
1 जून से जो ट्रेनें चलेंगी। उसकी टिकट बुकिंग के लिए भी ख़ास इंतजाम किये गए हैं।

Related posts

सड़क दुर्घटना सहित मारपीट में आधा दर्जन जख्मी

ETV News 24

विद्युत करंट से महिला जख्मी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज

ETV News 24

जगदेव प्रसाद की जयंती पर गुंजा- “दस के शासन नब्बे पर, नही चलेगा-नही चलेगा

ETV News 24

Leave a Comment