ETV News 24
देशबिहाररोहतास

उपेंद्र कुशवाहा ने किया  कई  क्वारेंटाइन  सेंटर का निरीक्षण

प्रवासी मजदूरों के लिए प्राप्त व्यवस्था करने में सरकार नाकाम: उपेंद्र कुशवाहा

डेहरी ओन सोन रोहतास

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री सह काराकाट लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद रालोसपा सुप्रीमों ने डेहरी विधानसभा क्षेत्र के अनेकों क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया उन्होंने  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ,वहाँ रह रहे प्रवासी मजदूरों से हालचाल जाना एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुए और संबंधित अधिकारियों को उनकी समस्याओं के हल के लिए बातचीत की । उन्होंने ने इसकी शुरुआत मॉडल स्कूल डालमियानगर के क्वारेंटाइन सेन्टर से की , उन्होंने  उच्च विद्यालय डालमियानगर, राम किशोर सिंह कॉलेज प्रयाग बिगहा मध्य विद्यालय बांक सहित अनेकों डेहरी प्रखंड एवं अकोढ़ीगोला प्रखंड के उच्च विद्यालय प्रेमनगर डीएवी स्कूल भड कुड़िया, रामप्यारी कन्या उच्च विद्यालय दरिहट, मध्य विद्यालय टंडवा  सेन्टर पर पहुच कर हालात का जायजा लिया। निरीक्षण में उन्होंने ने पाया कि समय पर भोजन नही मिल रहा,बाल्टी मग की समस्या,साफ सफाई का घोर अभाव,मास्क सेनेटाइजर की कमी,लोग नीचे दरी बिछा कर सो रहे हैं ऐसी अनेकों समस्याओं से अवगत हुए। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार सरकार कोरोना  जैसी   महामारी से निपटने में नाकाम साबित हो रही है । क्वाॅरेटाइन  सेंटर का हाल इतना बुरा है कि जहां सिर्फ खानापूर्ति हो रही है  इस बदहाली का सच उजागर करने वाले पत्रकार लोगों पर भी पाबंदी लगाकर राज सरकार ने विचित्र निर्णय ले लिया है  बिहार सरकार ने क्वाॅरेटाइन  सेंटर पर मीडिया के लोगों को प्रवेश वर्जित कर दिया है ऐसा निर्णय सीधा लोकतंत्र पर हमला है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उनके साथ रालोसपा के वरिष्ठ नेता प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद सिंह,रामपरीखा सिंह कुशवाहा, जिलाध्यक्ष आर.के.सिन्हा,बनारसी कुशवाहा, मुन्ना कुशवाहा,एवं अनेकों नेता मौजूद थे।

Related posts

प्रशांत किशोर यूथ क्लब का उदघाटन हुआ, यह कार्यक्रम समाज सेवक गौतम कुमार के निजी आवास पर आयोजित हुआ

ETV News 24

हलई ओ०पी० अन्तर्गत डिहिया पुल के पास की घटना मे 4 अपराधी गिरफ्तार

ETV News 24

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक पर उठने लगी अंगुलियां, अस्पताल की व्यवस्था पर पूछे जाने पर स्वास्थ्य प्रबंधक देते हैं लोगों को धमकी

ETV News 24

Leave a Comment