ETV News 24
देशबिहारशेखपुरा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा काढा वितरण करते दुर्गा वाहनी के सदस्य

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपरा जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा वितरित किए जा रहे काढा निर्माण मे दुर्गा वाहनी के सदस्यों ने भी हाथ बढाते हुए समाज के साथ कदम से कदम चलने की संकल्प ली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिन्दू परिषद और भाजपा के सदस्यों ने लोगों के बीच रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए 11 तत्वों से बने शुद्ध आयुर्वेद काढा का वितरण लगातार 16 वें दिन संध कार्यालय एवं बरबीधा के थाना चौक पर किया जा रहा है। इस संबंध में सह जिला कार्यवाह अभय कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस जैसे महामारी से बचने के लिए आम लोगों को शरीर का न इम्युनीट सिस्टम को मजबूत करना होगा इसके लिए सभी लोग अपने अपने घरों में काढा का निर्माण कर चाय के जगह काढा पिने की आदत डालें विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष उपेन्द्र प्रेमी,अरुण भगत ने कहा कि स्वास्थ्य रहने के लिए काढा पिना जरूरी है जिला व्यवस्था प्रमुख सुभाष बरवीगहिया ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, भाजपा के साथ दुर्गा वाहनी के सदस्य बहन सोनी देबी, जुली कुमारी , रीता देवी ने बढ चढ कर भाग ली ,मौके पर भाजपा नेता संजय कुमार उर्फ कारु सिंह, दीपक कुमार, रोहित बरबीगहिया,रानाप्रताप ,अरबिंद हरिओम, बबलू कुमार, अंकुश कुमार, मनोज राय,शिवम् राज, रोहित कुमार, राजकुमार, आशुतोष सिंह सहित अन्य स्वयंसेवक लगे हुए हैं ।

Related posts

जलनिकासी की मांग को लेकर इनौस ने निकाला विरोध मार्च

ETV News 24

हल्दी से आने वाली है, किसानों की हरियाली: डा० श्रीकांत

ETV News 24

पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में 8 ऑटो से वसूला जुर्माना

ETV News 24

Leave a Comment