ETV News 24
क्राइमरोहतास

भीम आर्मी रोहतास टीम ने कि रेहारी गांव का दौरा

 

करगहर
करगहर प्रखंड के बड़हरी ओ.पी थाना अंतर्गत ग्राम-रेहारी में गांव के ही उच्च वर्गीय दबंगो के द्वारा दलित समाज पर कहर बरसाया गया था ,सोचने वाली बात ये है कि थाने से महज 1 km की दूरी पर गांव होने के बावजूद पुलिस देर से पहुंची । नामजद आरोपी गांव में खुलेआम बेखौफ घूमकर पीड़ित परिवार को केस उठाने की धमकी दे रहे है, पुलिस प्रशासन इस मामले में कोई दिलचस्पी नही ले रही है ऐसे में पीड़ित परिवार काफी डर एवं भय के माहौल में जी रहे है । लॉक डाउन की आड में रोहतास में दलितों की हत्या का सिलसिला जारी है ।पीड़ित परिवार ने छेत्रीय जदयू विधायक पर आरोपियों के पक्ष से पैरवी करने का आरोप लगाया है। बता दे कि बीते कल सासाराम शिवसागर थाना अंतगर्त सेमरी गांव में भी दिनदहाड़े दलित समाज के युवक को लाठी डंडे से मार कर हत्या कर दी गई थी लेकिन फिर भी जिला प्रशासन कमूकदर्शक बन दलितों की हत्या होने का इन्तेजार कर रही है ।भीम आर्मी रोहतास जिला प्रभारी अमित पासवान के नेतृत्व में आई टीम ने बड़हरी ओ.पी थाना प्रभारी से मिलकर जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की गई । इस संबंध में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग सदस्य योगेंद्र पासवान जी से भी बात कर पीड़ित परिवार को इंसाफ के लिए गुहार लगाई है । रोहतास पुलिस अधीक्षक(SP) एवं जिलाधिकारी रोहतास (DM) से मैं साफ साफ कह देना चाहता हु की मामले को गंभीरता से लेकर दोषियों को अभिलंब गिरफ्तार करें अन्यथा हजारो की संख्या में भीम आर्मी के साथी अब रोड पर उतरेंगे । मौके पर चितरंजन पासवान, लखन गोस्वामी, नंदन कुमार डेविड ,योगेंद्र कुमार मौजूद थे ।

Related posts

मॉर्डन ग्लोबल स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन

ETV News 24

1जून से तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की डेहरी स्टेशन पर होगी ठहराव 

ETV News 24

निर्वाचन शाखा कार्यालय के सामने से बाइक चोरी

ETV News 24

Leave a Comment