ETV News 24
Other

अतिक्रमणमुक्‍त कराई गई जमीन पर प्रतिमा स्‍थापित करने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई पत्‍थरबाजी, मौके पर पहुंची पुलिस पर भी ग्रामीणों ने की पत्‍थरबाजी, पुलिस ने बलप्रयोग कर ग्रामीणों को खदेडा, एक महिला समेत तीन गिरफ्तार

मसौढी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

थाना के केशोचक गांव में शुक्रवार की शाम अतिक्रमणमुक्‍त कराई गई एक सरकारी गैरमजरूआ जमीन पर स्‍थाई रूप से प्रतिमा स्‍थापित करने को लेकर गांव के दो पक्षों के बीच पत्‍थरबाजी हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी एक पक्ष के समर्थकों ने पत्‍थरबाजी कर दी। बाद में अनुमंडल के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को खदेड दी। इसमें कुछ ग्रामीणों के घायल होने की सूचना है। इधर पुलिस ने मौके से प्रतिमा बरामद कर ली और एक महिला समेत तीन को गिरफ्तार कर थाना ले आई। मिली जानकारी के मुताबिक केशोचक गांव के योगेंद्र यादव के घर के सामने सरकारी आम गैरमजरूआ जमीन है। शुक्रवार को ग्रामीण मां दुर्गा की एक प्रतिमा लाकर वहां स्‍थाई रूप से स्‍थापित करने लगें। इसका विरोध योगेंद्र यादव व उसके परिवार ने किया तो विवाद बढ गया और ग्रामीणों ने उसके घर पर पत्‍थरबाजी करनी शुरू कर दी। जबाब में योगेंद्र का परिवार भी पत्‍थरबाजी किया। इधर सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस पहुंची और मामले को शांत करा प्रतिमा को थाना लाने का प्रयास करने लगी। लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और पुलिस पर भी पत्‍थरबाजी करनी शुरू कर दी। बाद में मौके पर मसौढी थाना के अतिरिक्‍त भगवानगंज थानाध्‍यक्ष जितेंद्र राम, कादिरगंज, धनरूआ व पुनपुन के थानाध्‍यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे और लाठीचार्ज कर ग्रामीणों को खदेड दिया। इसमें कुछ ग्रामीण चोटिल भी हो गए। बाद में पुलिस ने मौके से एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया और वहां से प्रतिमा भी बरामद कर थाना ले आई। फिल वक्त

*क्‍या है मामला*

केशोचक के योगेंद्र यादव के घर के सामने एक सरकारी आम गैरमजरूआ जमीन है जिसपर योगेंद्र यादव, उसके गोतिया उपेंद्र यादव व रामाधार यादव वाहन रखने, मवेशी बांधने और उसे खाना खिलाने के लिए प्रयोग करते थे। लेकिन बाद में कोर्ट के आदेश के आलोक में सीओ योगेंद्र कुमार ने बीते करीब तीन-चार माह पूर्व उसे अतिक्रमणमुक्‍त कराया था। बताया जाता है कि इससे उपेंद्र यादव व रामाधार यादव को योगेंद्र यादव के प्रति खुन्‍नस था और उक्‍त जमीन पर कब्‍जा करने की नीयत से ग्रामीणों के सहयोग से शुक्रवार की शाम उन्‍होंने वहां मां दुर्गा की प्रतिमा स्‍थाई रूप से स्‍थापित करने का प्रयास किया।

*पत्‍थरबाजों के खिलाफ की जाएगी कारवाई थानाध्‍यक्ष*

थानाध्‍यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि पुलिस पर पत्‍थरबाजी करने के आरोप में एक महिला समेत तीन को गिरफ्तार किया गया है और अन्‍य आरोपितों की पहचान की जा रही है। इसके बाद उनके खिलाफ विधिसम्‍मत कारवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Related posts

वार्ड क्रियान्‍वयन प्रबंधन समिति सचिव के चुनाव को लेकर आहूत आमसभा में दो पक्षों के बीच जमकर हुई पत्‍थरबाजी से मची भगदड, मौके पहुंचे बीडीओ ने कराया चुनाव, दूसरे पक्ष ने लगाया मनमानी का आरोप

admin

भारतीय जनता युवा मोर्चा पटना ग्रामीण द्वारा एनआरसी एवं सी ए ए के समर्थन में मेन रोड मसौढ़ी में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया

admin

कोरोना वायरस कोविड (19 ) महामारी को मद्देनजर रखते हुए समाजसेवी फैजान खाँन द्वारा सेनिटाइजर स्प्रे कराया

admin

Leave a Comment