ETV News 24
Other

असंवेदनशील है बिहार सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों :- प्रो अशोक कुमार गुप्ता

बिहार सरकार के द्वारा लगातार जनता की गाढ़ी कमाई के बल पर पटना स्थित सचिवालय से लेकर सभी मुख्यालय तक रोज बरोज हो रहे लजीज व्यंजनों व बिसलेरी पानी बॉटल के बीच सभी विभागों की समीक्षा बैठक के बावजूद सबसे समवेदनशील विभाग राजस्व व भूमिसुधार व पुलिस विभाग सुधारने का नाम नहीं ले ता। सूबे सहित जिले में भूमि सम्बन्धी मामले। में अंचल व पुलिस प्रशासन की टालू व ढुलमुल रवैए से क्षुब्ध फरियादियों , व्यसाइयो के ऊपर हो रहे लगातार हमले, चोरी डकैती, हत्या आदि व अनियंत्रित राजनेता शाही से उत्पन्न अफसर शाही व पुलिस शाही के खिलाफ अगले 4 दि स्मबर को दिनारा विधानसभा के दिनारा ब्लॉक परिसर में जनता विकास शिविर के तत्वधान में अनिश्चित कालीन सत्याग्रह का आयोजन है। सत्याग्रही व दिनारा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रो अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इसकी सूचना सूबे के मुख्यमंत्री जी, उप मुख्य मंत्री, राजस्व विभाग के प्रधान सचिव,dgp जिलाधिकारी, रोहतास सहित जिले के सभी माननीय जनप्रतिनिधियों व सर्व दलीय पदाधिकारियों को दिया गया है। इसे व्यापक आंदोलन की संज्ञा देते हुए प्रो गुप्ता ने बताया कि यह व्यस्था को लेकर आंदोलन है। जिले में पूरा तंत्र असंवेदनशील है। कहीं कोई सुनवाई नहीं है। मंत्री, विधायकों के टेलीफोन भी पदाधिकारियों के आगे नतमस्तक है। नौकरशाह उद्घाटन व फीता काट रहे हैं और विधायिका में बैठे लोग ताली बजा रहे हैं। सूबे में शौकिया कार्यकर्ता पैदा करते में सारे राजनीतिक दल लगे हैं। सक्षम नेतृत्व के अभाव में पूरा लोकतंत्र करा ह रहा है। सुविधाभोग परिपाटी से वोट के राज को नोट का राज बनाया जा रहा है। पॉवर केंद्रित सत्ता व सरकार से अक्षम प्रतिनिधि पैदा हो रहे हैं। मतदाता कंगाल व जनप्रतिनिधि मालामाल।

Related posts

त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में व्यवस्था की खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियाँ

admin

कोरोना वारियर्स को प्रोत्साहित करने हेतु समाजसेवी बांटे फल, बिस्कूट एवं पानी

admin

स्पोर्ट्स क्लब की बैठक संपन्न

admin

Leave a Comment