ETV News 24
Other

माफियाओं द्वारा डंप किए गए 80 हाईवा बालू जप्त

सासाराम/बिहार:-माफियाओं द्वारा डंप किए गए 80 हाईवा बालू जप्त किया प्रशासन । बालू माफिया द्वारा डंप किए गये बालू पर छापामारी जारी है। गुरुवार देर शाम रोहतास के कोल डिपो सकरा में अभियान में एसपी संजय कुमार, जिला खनन पदाधिकारी विकास पासवान, खनन निरीक्षक मोहम्मद रफी दिन आदि सहित बड़ी संख्या में पुलिस इस वक्त कार्रवाई में मौजूद है।खसरा गाव व आसपास जगहों से बालू माफियायो द्वारा डंप किए गये 80 हाइवा प्रशासन ने जप्त कर लिया है । बालू माफियाओं में इस कार्रवाई को लेकर हड़कंप मच गया है। बार-बार घाट की नीलामी होती है और बीच में रोक दिया जाता है जिस कारण बालू माफिया डम्प कर के रखे हुए थे कि जब बंद हो जाएगा बालू घाट उस समय उसका इस्तेमाल किया जाएगा और मुंह मांगा रकम ग्राहकों से लिया जाएगा।
बालू घाट शुरू होने के चलते लोगों को दुगने दाम पर बालू माफिया बेचते रहे हैं ।पुलिस की बड़ी कार्रवाई चल रही है। अभी कार्रवाई जारी है और उसी हाईवा जो कि बालू माफियाओं द्वारा किए गए थे प्रशासन ने जप्त कर लिया है। अनुमंडल प्रशासन और खनन विभाग की टीम ने यह डंप किए गए हाईवे को जप्त किया है। बड़ी कार्रवाई खनन विभाग व डेहरी पुलिस द्वारा संयुक्त छापेमारी के दौरान पुलिस को हाथ लगी है एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव के अनुसार अनुमंडल प्रशासन विभाग लगातार बालू माफिया पर कार्रवाई कर रही है। उसी अभियान के तहत कोल डिपो, सकरा गांव व अन्य जगहो से 80 हाइवा ट्रक बालू जप्त किया गया है। एसडीएम ने कहा कि दोषियों को चिन्हित कर उन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और किसी भी कीमत पर माफियाओं को पनपने नहीं दिया जाएगा।

Related posts

लंबे समय से नियोजित शिक्षकों की चल रही हड़ताल खत्म हो गई

admin

“मसौढ़ी में तीसरे दिन भी 500 लोगों को कराया भोजन 3 मई तक जरुरतमंदों की मदद का संकल्प#Etv News 24”

admin

बालिका उच्च विद्यालय में चाइल्डलाइन का जागरूकता अभियान

ETV NEWS 24

Leave a Comment