डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल के प्रांगण में, बाल दिवस के अवसर पर, वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
बिहार/नवादा
डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल नवादा में बाल दिवस के अवसर पर वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें बहुत सारे छात्र व छात्रा प्रतिभागी के रूप में भाग लिया । प्रधानाचार्य महोदय, श्री ज्ञानरंजन सिन्हा के तत्वाधान में मुख्य अतिथि रवि कुमार सिन्हा वैडमिंटल उपाध्यक्ष नवादा की उपस्थिति व खेल शिक्षक श्री ललन पंडित के नेतृत्व में आयोजित खेल प्रतियोगिता डी०ए०वी० स्कूल नवादा के प्रांगण में सम्पन्न हुआ । कब्बडी के विजेता अरविंदो हाउस व खो-खो के विजेता दयानंद हाउस रहा शतरंज के विजेता छात्र वर्ग में अरविंदो हाउस के रइस कुमार (वर्ग 7) व वर्ग 7 मुस्कान व पीयूष कुमार वर्ग 5 ने बाजी मारी कैरमबोर्ड प्रतियोगिता में वर्ग 6 के हर्ष व नेहा विजित रहे । जलेवी रेस के विजेता ऋषव वर्ग LKG व खुशी वर्ग UKG के रहे स्पुन रेस में करिश्मा वर्ग 1 तथा मयंक रहे, केंडल प्रतियोगिता में वर्ग 4 की अंकिता कुमारी व प्रेम प्रकाश वर्ग 3 ने बाजी मारी, ये सभी कार्य अंग्रेजी शिक्षक श्री रवि रंजन कुमार के निर्देशन में सम्पन हुआ । मुख्य अतिथि श्री रवि कुमार सिन्हा ने खेल के महत्व को महत्वमयी बताया व कहा कि खेल खेलने से हमारे अंदर अनुशासन व सहभागिता की भावना जागृत होती है । प्रधानाचार्य महोदय ने खेल के गरिमा को रूपांकित करते हुए कहा कि खेल खेलने से हमारे मनो-मस्तिष्क का विकास व एकाग्रता हांसिल होती है अतः छात्रों को तन-मन के विकास हेतु खेलना अति आवश्यक है ।