ETV News 24
Other

धूमधाम से मना बाल दिवस स्कूलों में कई प्रतियोगिताएं

धूमधाम से मना बाल दिवस स्कूलों में कई प्रतियोगिताएं

करगहर-–देश के प्रथम प्रधानमंत्री सह बच्चों के आदर्श पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती सह बाल दिवस वृहस्पतिवार को प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। उक्त अवसर पर सरकारी व सार्वजनिक निजी विद्यालयों में शिक्षकों ने बच्चों के बीच पंडित जवाहरलाल नेहरू पर संगोष्ठी कर बच्चों के प्रति उनके प्रेम को रखा। मौके पर शिक्षक बच्चों ने चाचा नेहरू को याद किया। इस दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया। मौके पर सरस्वती बाल विधालय करगहर में बच्चों ने पंडित जवाहरलाल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर बाल दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान बच्चों ने कविता पाठ, नृत्य संगीत की प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया।

ज्ञान ज्योति पब्लिक विधालय बभनी की ओर से स्कूल परिसर में चाचा नेहरू के जन्मोत्सव बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक सुनिल कुमार राय ने स्कूली बच्चों के बीच स्वच्छता के लेकर एक एक नन्हे पौधा लगाने को दिये।पौधा देते हुए उन्होंने स्वच्छता पर प्रकाश डाले,जिस सुनकर सभी बच्चों ने संकल्प लिया कि हम लोग भी अपने गांव और घर पर जाकर लोगों को स्वच्छता के लेकर जागरूक करेंगे,साथ ही साथ गांव में स्वच्छता लायेंगे।वहीं प्रखंड के रामपुर नरेश में स्थित डी०पी०एस पब्लिक विधालय में बाल दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता करते हुए अवल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया,साथ ही साथ सभी बच्चों को लिए नेहरू के विचार पर चलकर भोजन का आयोजन कर भोजन कराया | विधालय संस्थापक धमेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि चाचा नेहरू को हमेशा बच्चे भाते थे। उनकी याद को बनाए रखने के लिए बाल दिवस उनकी जयंती पर प्रतियोगिता और भोजन का आयोजन किया गया।मौके पर रतन कुमार ,धमेन्द्र शर्मा ,सैफ आलम,गुड्डू कुमार,राम निवासी शर्मा, गीताजंलि कुमारी, निशा कुमारी ,अफसाना खातुन,काजल कुमारी, पुतली कुमारी,सहित दर्जनों की संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।

Related posts

कार ने मारी ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर, कार से 1838 बोतल विदेशी शराब बरामद

admin

विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों में होता है बौद्धिक विकास–बीडीओ–मो०असलम

admin

पीडिता ने लगाई न्याय की गुहार थानेदार ने किया टालमटोल।

admin

Leave a Comment