ETV News 24
Other

आर्यभट्ट चेतना मंच एवं नशा मुक्ति यूथ ब्रिगेड द्वारा 16 दिनों से लगातार अलाव जलाया जा रहा है

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

आर्यभट्ट चेतना मंच एवं नशा मुक्ति यूथ ब्रिगेड द्वारा 16 दिनों से लगातार अलाव जलाया जा रहा है गरीब आदमी को ठंड से काफी राहत मिलता है हर एक समाजसेवी संस्था इसी तरह से शहर में जगह-जगह पर जलाना चाहिए और हर एक गरीब आदमी को इससे काफी इस ठंड से राहत मिलता अलाव जलाने बाले में डॉक्टर सुनील कुमार गावस्कर इंजीनियर नंदकिशोर यादव सतीश कुमार लव कुमार शर्मा धनेश्वर ठाकुर जी समाजसेवी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए ठंड के मौसम में आग अमृत के समान होता है और जहां भी अलाव जलाया जाता है यहां हर एक लोग आग ताप ने के लिए बैठ जाते हैं गरीब आदमी के पास तो ठंडे में भरपूर कपड़ा भी नहीं होता है इसलिए काफी ठंड लगता है इसलिए गरीब आदमी को अलाव से काफी मदद मिलता है राहत महसूस करते हैं जय आर्यभट्ट चेतना मंच एवं जय नशा मुक्त यूथ ब्रिगेड।

Related posts

रालोसपा नेताओं ने बांटा गरीबों के बीच कंबल

admin

तेज आंधी पानी  से सैकड़ो पेड़ गिरे, लाखों का फसल नुकशान, विद्युत सेवा बाधित

admin

विशुनपुरा के समीप बस ने सहोदर भाईयों को रौंदा, एक मरा

admin

Leave a Comment