ETV News 24
Other

जदयू कार्यकताओं ने विधान सभा बूथ स्तर पर अध्यक्ष एवं सचिव पद के लिए किया संगठन सम्मेलन

त्रिवेणीगंज /सुपौल

रिपोर्ट:-बलराम कुमार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित विज्ञान महाविद्यालय के प्रांगण में जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा विधानसभा बूथ स्तर पर अध्यक्ष एवं सचिव पद के लिए किया संगठन सम्मेलन।
संगठन सम्मेलन कार्यक्रम की शुरुआत फीता काटकर किया।
सम्मेलन में क्षेत्रीय संगठन प्रभारी ललन कुमार सरार्फ,ने बताया की बिहार सरकार ने जनता की समस्या सुनने को लेकर कानूनी लोक शिकायत निवारण का दिया अधिकार वो भी 60 दिनों के अंदर निवारण।
अब तक 6,लाख 43,हजार दायर परिवाद में 6,लाख 13, हजार शिकायतों का किया गया निवारण।
लोक शिकायत निवारण में दायर परिवाद की जानकारी के लिए दिए टॉल फ्री नंबर,18003456284,कभी भी अपनी शिकायत की जानकारी ले सकते हैं।
साथ ही 481,योजनाओं का लाभ जनता को मिलेगा।
साथ ही बिहार सरकार ने कन्याओं के लिए जन्म से लेकर 18,वर्ष की आयु तक करीब 55,हजार रुपए का दिया लाभ।
वहीं विधानसभा बूथ स्तर पर कार्य कर रहे अध्यक्ष एवं सचिव को बताया अपने अपने क्षेत्र में 15,दिन पर बैठक कर जनता की समस्या को सुने।
साथ ही समस्या का निवारण करें।
सम्मेलन में शामिल, सांसद दिलेश्वर कामत,विधायक विणा भारती, संजय अग्रवाल, कमाल खां, अनिल चौधरी, संजय रंजन, भगवान चौधरी,ओमप्रकाश यादव, प्रमोद मंडल, मकसूद आलम, खुर्शीद आलम,देवकांत झा, युगलकिशोर अग्रवाल, ललिता जायसवाल, बिष्णु अग्रवाल,लखन ठाकुर, विपिन कुमार सिंह,रामविलास कामत,सतेंद्र कामत, प्रवीण कुमार सिंह, अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

कोई तो बताए कि कीचड़ में रास्ता है या रास्ते में कीचड़ हैं

admin

विपुल चैरिटी ट्रस्ट के सौजन्या से संस्थापक डाॅक्टर राजेश गौतम ने असहाय लोगों के लिए उठाया अनोखा कदम कहा नि:शुल्क करेंगे गरीबों का आपरेशन

admin

भय मुक्त चुनाव अकेली कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध डीएम रोहतास

ETV NEWS 24

Leave a Comment