धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
संवाददाता मैनुद्दीन आलम
करगहर/ रोहतास /बिहार
बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन केवाईपी सेंटर प्रखंड परिसर में किया कार्यक्रम का संयोजक मोहम्मद नौशाद एवं वहां के शिक्षक कुमारी ब्यूटी एवं अन्य शिक्षक के द्वारा आयोजित किया गया । बाल दिवस समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड करगहर के स्वच्छता के अधिकारी प्रखंड समन्वयक श्री कृष्ण सिंह रहे । मुख्य अतिथि के द्वारा बच्चों को पंडित जवाहरलाल नेहरु की पूरी जीवनी बताया गया । साथ में पंडित जवाहरलाल नेहरू के दिए गए उपदेश एवं उनके रास्ते पर चलने के लिए मुख्य अतिथि के द्वारा प्रेरित किया गया । विचार व्यक्त के क्रम में मुख्य अतिथि प्रखंड समन्वयक श्री कृष्ण सिंह ने देश के आजादी के बाद पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा स्वच्छता पर दिए गए विचार को भी बखूबी से प्रकट किया गया तथा स्वच्छता कायम रखने के लिए केवाईपी सेंटर के सभी बच्चों एवं बच्चियों को विधिवत स्वच्छता के सभी आयामों के महत्व को बताने का कार्य किया । बताने के क्रम में बच्चों को उन्होंने यह भी नसीहत दिया की बैक्टीरिया या वायरस की लंबाई चौड़ाई बहुत बड़ी नहीं होती है जिसे देख कर आप डर सकते हैं । आप शिक्षा और जानकारी से आप महसूस करेंगे तब आप स्वच्छ बन सकते हैं । उन्होंने केवाईपी के शिक्षक सहित बच्चों से अपील की जब तक व्यक्ति अपने स्वच्छ नहीं होगा तब तक अपने घर परिवार अपने समाज अपने राज्यों एवं अपने देश को कभी भी स्वच्छ नहीं कर सकते । जब आप स्वच्छ नहीं रहेंगे तो आप हिंदुस्तान के बीच में तथा अपने बिहार राज्य के बीच में कभी भी यह संदेश नहीं दे सकते हैं जय स्वच्छता जय स्वास्थ्यता इस संदेश को पहुंचाने के लिए आपको अपने और आपके अपने पूरे परिवार को स्वच्छ एवं स्वस्थ होना होगज्ञान ज्योति पब्लिक विधालय बभनी की ओर से स्कूल परिसर में चाचा नेहरू के जन्मोत्सव बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक सुनिल कुमार राय ने स्कूली बच्चों के बीच स्वच्छता के लेकर एक एक नन्हे पौधा लगाने को दिये।पौधा देते हुए उन्होंने स्वच्छता पर प्रकाश डाले,जिस सुनकर सभी बच्चों ने संकल्प लिया कि हम लोग भी अपने गांव और घर पर जाकर लोगों को स्वच्छता के लेकर जागरूक करेंगे,साथ ही साथ गांव में स्वच्छता लायेंगे।वहीं प्रखंड के रामपुर नरेश में स्थित डी०पी०एस पब्लिक विधालय में बाल दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता करते हुए अवल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया,साथ ही साथ सभी बच्चों को लिए नेहरू के विचार पर चलकर भोजन का आयोजन कर भोजन कराया | विधालय संस्थापक धमेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि चाचा नेहरू को हमेशा बच्चे भाते थे। उनकी याद को बनाए रखने के लिए बाल दिवस उनकी जयंती पर प्रतियोगिता और भोजन का आयोजन किया गया।मौके पर रतन कुमार ,धमेन्द्र शर्मा ,सैफ आलम,गुड्डू कुमार,राम निवासी शर्मा, गीताजंलि कुमारी, निशा पुष्पा कुमारी राजलक्ष्मी सुषमा स्वराज ,अफसाना खातुन,काजल कुमारी, पुतली कुमारी,सहित दर्जनों की संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।