ETV News 24
Other

राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रूपवलिया में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गौनाहा,संवाददाता:- राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रूपवलिया के प्रांगण में रविवार को आयोजित पाँचवी ग्रामीण क्षेत्रीय प्रतियोगिता में 1 टू 10 स्थान लाने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। उक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन विद्यालय परिवार व ज्ञान सागर कोचिंग सेंटर रूपवलिया द्वारा की गई थी, जिसमे 22 कोचिंग सेंटर व विद्यालय के 553 बच्चों तथा बच्चियों ने भाग लिया। उक्त में 5-10 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रत्येक वर्ग के टॉप 10 बच्चे एवम बच्चियों को पुरस्कृत किया गया। समारोह का विधिवत उद्घाटन विद्यालय के पूर्व प्रधानध्यापक विरझन राम, प्रधान शिक्षक शशि कुमार प्रसाद, सेवानिवृत शिक्षक शिवशंकर प्रसाद चौहान व विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष कपूर चन्द्र महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर व फिता काट कर किया। समारोह का आयोजन सीठी विद्यालय के प्रधानाध्यापक फेकू राम द्वारा की गई थी। उक्त प्रतियोगिता परीक्षा में कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। परीक्षा के आयोजनकर्ता अजय कुमार ने बताया कि थरुहट क्षेत्र के बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने के लिए प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, सामान्य ज्ञान व रीजनिंग की परीक्षा प्रत्येक वर्ग के लिए अलग-अलग आयोजित की गई। प्रतियोगिता परीक्षा में बेलसंडी, जमुनिया, सोनबरसा, सीठी, रूपवलिया, गौनाहा सहित 22 विद्यालय एवम कोचिंग सेंटर के बच्चों एवम बच्चियों ने भाग लिया। आयोजित परीक्षा में रूपवलिया के रंजन कुमार ने सबसे अधिक 95 फीसदी अंक प्राप्त किया, जबकि बच्चियों में सबसे अधिक 91 फीसदी अंक लाने वाली परसौनी की सुप्रिया कुमारी है। समारोह का संचालन शिवशंकर प्रसाद चौहान ने की। पुरस्कार देने वालों में देवीलाल महतो, विद्यालय के सचिव किशोरी देवी, जितेंद साह, रामा प्रसाद यादव, हरिहर महतो, राधेश्याम चौधरी, बुधेश्वर प्रसाद, भूपेंद्र पटवारी आदि शामिल थे। विदित हो कि कुल 84 छात्र-छात्राओं के बीच मोबाइल, पंखा, लैंप, दीवाल घड़ी व शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया।

Related posts

ओबरा में सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन में गए व्यक्ति को संदेहास्पद स्थिति में मौत

admin

मसौढ़ी में स्थानांतरित सब्जी मंडी को लेकर नगर परिषद का आदेश दूसरे दिन ही धराशाई

admin

“कटिहार में पुलिस ने अनोखे अंदाज में लोगों को घर में रहने की अपील की#@ Etv News 24”

admin

Leave a Comment