ETV News 24
Other

धनरुआ में निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 325 मरीज मोतियाबिंद से ग्रसित मिले

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

मसौढ़ी धनरुआ प्रखंड के दुभारा गांव में शनिवार को जन वितरण विक्रेता दिवंगत बाल सुंदर राय की 14 वीं पुण्यतिथि पर शिव पूजन सिंह मेमोरियल आई हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। इसमें जहां 325 लोगों की आंखों की जांच की गई व इतने ही लोगों के शुगर की जांच भी की गई। इस बाबत शिव पूजन सिंह मेमोरियल आई हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ.गौतम कुमार सिंह ने बताया कि ज्यादातर लोग मोतियाबिंद से ग्रसित पाए गए। इन मरीजों को फिलहाल दवा देकर चिकित्सीय परामर्श दिया गया है। इधर इस अवसर पर 135 असहाय लोगों को कंबल दिए गए। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। स्व बाल सुंदर राय के पुत्र राजेश कुमार व कमलेश कुमार के संयोजन में आयोजित उक्त समारोह में मुख्य रूप से पूर्व विधायक धर्मेंद्र प्रसाद, मुखिया लेंबू पासवान, डीलर एसोसिएशन के धनरुआ अध्यक्ष उत्पल कुमार, मथुरा प्रसाद, महानंद, डॉ. राम जयपाल यादव, नवल भारती, शिक्षक पंकज कुमार सिंह, अभय सिन्हा, डॉ अरुण कुमार, राम रतन प्रसाद, धर्मवीर प्रसाद, सुर्मिला देवी, उपेंद्र कुमार निराला, सुरेंद्र प्रसाद, चंदेश्वर प्रसाद, ओपी शर्मा, नरेश प्रसाद, विश्वरंजन सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।

Related posts

लंबे लॉकडाउन ने फूलों की महक फीकी कर डाली फूल की खेती करने वाले किसानों की डूब रही पूंजी

admin

वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क, सचिव स्वास्थ्य, अपर सचिव आपदा प्रबंधन, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी दी

admin

तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत

admin

Leave a Comment