पाण्डेय टाँप केक्स कार्यालय में छात्र काँग्रेस के नेतृत्व में आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर केक काटकर बच्चों के बीच वितरण कर बाल दिवस के रूप में याद किया।कार्यक्रम का संचालन छात्र काँग्रेस नेता मिराज मलिक।ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता पाटलीपुत्रा लोक सभा युवा कांग्रेस पुर्व महासचिव मृत्युंजय पाण्डेय मौजूद मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव अरफराज साहिल वक्ता के रूप में नेहरू जी द्वारा किया कार्यशैली पर प्रकाश डाला सभा को संबोधित करते हुए बरिष्ठ काँग्रेस नेता पटना जिला -2 पर्यवेक्षक अजीत सिंह ने बच्चों को शिक्षण संस्थानों से जुड़ शिक्षा लेने की बात बोले।मौके शामिल पटना जिला ग्रामीण काँग्रेस महासचिव मुन्ना पासवान अमित पाण्डेय,आकाश पाण्डेय,गुलशन कुमार, गौतम कुमार, बिरू कुमार उपस्थित ।