ETV News 24
Other

पाण्डेय टाँप केक्स कार्यालय में छात्र काँग्रेस ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनाई

पाण्डेय टाँप केक्स कार्यालय में छात्र काँग्रेस के नेतृत्व में आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर केक काटकर बच्चों के बीच वितरण कर बाल दिवस के रूप में याद किया।कार्यक्रम का संचालन छात्र काँग्रेस नेता मिराज मलिक।ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता पाटलीपुत्रा लोक सभा युवा कांग्रेस पुर्व महासचिव मृत्युंजय पाण्डेय मौजूद मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव अरफराज साहिल वक्ता के रूप में नेहरू जी द्वारा किया कार्यशैली पर प्रकाश डाला सभा को संबोधित करते हुए बरिष्ठ काँग्रेस नेता पटना जिला -2 पर्यवेक्षक अजीत सिंह ने बच्चों को शिक्षण संस्थानों से जुड़ शिक्षा लेने की बात बोले।मौके शामिल पटना जिला ग्रामीण काँग्रेस महासचिव मुन्ना पासवान अमित पाण्डेय,आकाश पाण्डेय,गुलशन कुमार, गौतम कुमार, बिरू कुमार उपस्थित ।

Related posts

सात निश्चय योजना में अधिकारियों की मनमानी को लेकर 30दिसम्बर को धरना

admin

बिहार के समस्तीपुर जिला के सिंघिया पहुचे दिल्ली फैक्ट्री अग्निकांड की पीड़ित से मिलने सिंघिया के हरपुर गांव पहुचे,मंत्री महेश्वर हजारी

admin

“करगहर बाजार में सोशल डिस्टेंस का नही रखा जा रहा ख्याल #@ Etv News 24”

admin

Leave a Comment