मसौढ़ी में महिला जनकल्याण के द्वारा दो गरीब असहाय कन्याओं को विदाई समाग्री वितरण किया गया।

नीरज कुमार/संवाददाता
मसौढ़ी / बिहार :-मसौढ़ी थाना क्षेत्र के महिला सशक्तिकरण एवं बाल विवाह दहेज प्रथा उन्मूलन की दिशा में चलाए में चलाए जा रहे कार्यक्रम को साकार रूप देने के लिए एक अग्रसर समाजसेवी संस्था कन्या विवाह एवं महिला जन कल्याण सोसाईटी प्रधान कार्यालय ब्लॉक रोड एसडीएम आवास के सामने मसौढी पटना के द्वारा दो गरीब कन्याओं को सचिव शैलेश कुमार के सौजन्य से विवाह उपरांत विवाह उपयोगी सामग्री जैसे ट्रंक तोशक तकिया रजाई बेडशीट वर वधु वस्त्र श्रृंगार बॉक्स श्रृंगार समान एवं अन्य विवाह उपयोगी सामग्री का वितरण किया गया
उक्त अवसर पर संस्था के नालंदा जिला निरीक्षक कुंदन कुमार मिश्रा संस्था के सर्वेयर नीतू देवी काजल कुमारी सोनी कुमारी प्रीति कुमारी दीनानाथ मिश्रा एवं अन्य लोग मौजूद हुए।