ETV News 24
Other

जो करेगा योग वह रहेगा निरोग : गिरजाधारी

जो करेगा योग वह रहेगा निरोग : गिरजाधारी

पतंजलि योग समिति ने किया यज्ञ हवन

बिहार:-स्थानीय एनीकट स्थित पतंजलि योग समिति आदर्श योग कक्षा मे कार्तिक पूर्णिमा एवं गुरु नानक साहब की जयंती के अवसर पर पतंजलि के जिला प्रभारी उमा शंकर पासवान के नेतृत्व में यज्ञ हवन किया गया।पतंजलि योग के सदस्य कथा सम सोसाइटी ऑफ इंडिया के संयोजक गिरजाधारी पासवान ने कहा कि जो करेगा योग वह रहेगा निरोग उन्होंने कहा कि आज ही मनुष्य हर रोग से ग्रसित है इसलिए हर मनुष्य को सुबह में योग करना चाहिए योग प्रणाम करने से हमारे शरीर की नाडिया शुद्ध होती है उन्होंने कहा कि सृष्टि का निर्माण तत्वों पर ही आधारित है हमारे शरीर में पांच तत्व है उन्होंने मुद्राओं के विषय में भी विशेष प्रकाश डाला।सम सोसाइटी ऑफ इंडिया के गिरजाधारी ने कहा कि आज हर मनुष्य को योग करना चाहिए। जिला प्रभारी उमाशंकर प्रसाद ने ताकि एनीकट पतंजलि योग समिति आदर्श योग कक्षा में प्रतिदिन योग सिखाया जाता है उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पतंजलि के लोगों द्वारा हवन जब किया गया इस मौके पर जे लाल प्रसाद कौशल कुमार सिंह संतोष कुमार संजय कुमार डॉ अशोक सिंह हरिनारायण सिंह राम नरेश शर्मा धनंजय कुमार जितेंद्र सिंह राजेंद्र सिंह अर्जुन गुप्ता किशोर कुमार दीनदयाल शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related posts

बेगूसराय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

admin

नोवेल कोरोना वायरस से स्वयं भी सजग रहें व ग्रामीणों को भी जागरूक करें—- श्रीराम सिंह

admin

भोजपुर जिले में घर घर जाकर कोरोना संक्रमित की पहचान हेतु सर्वे का कार्य जारी

admin

Leave a Comment