ETV News 24
Other

ठंड से बचाव के लिए जलाई गई अलाव

संझौली /रोहतास

कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । किसान अपनी फसल को बचाने में लगे है । बारिश के बाद अभी तक खराब मौसम बारिश के बाद मौसम लगातार खराब होने के कारण धान की फसल खराब होने का खतरा बना है । गेंहू की बुआई प्राभावित हो रही है । ठंढ़ के कारण संझौली बाजार में खामोसी है । लोग घरों में दुबके है ।वही प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था की है । आपदा प्रबंधन का काम देख रहे अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि संझौली में पाँच जगहों पर अलाव जलाया गया है और कई जगह पर अलावा जलाने के लिए चिन्हित किया जा रहा है । जरूरतमंदो को कम्बल भी दिया जा रहा है ।

Related posts

प्रशासन व भु-माफियायाओं के मिलीभगत से किया गया धान का फसल बर्बाद: माले

ETV NEWS 24

बेखौफ अपराधियों ने तीन गोली मारी युवक को, बाईक के साथ जेवरात भी लुटे

admin

करगहर में आग ने जमकर मचाई तबाही तीन परिवारों का छिना आशियाना

admin

Leave a Comment