ETV News 24
Other

बंजारी वासियो को मिला नया और शानदार शौगत।बिहार का पहला चलित कंप्यूटर इंस्टीट्यूट

बंजारी वासियो को मिला नया और शानदार शौगत।
बिहार का पहला चलित कंप्यूटर इंस्टीट्यूट डालमिया भारत सीमेंट कंपनी के सौजन्य से प्रारंभ होगी। जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी महोदय के कर कमलों से होगा। बंजारी रोहतास के ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से गांव गांव जाकर कंप्यूटर सीखने का प्रयास कंपनी के द्वारा की गई है। चलित बस जितेंद्र कुमार के देख रेख में संचालित होगी तथा इसमें एक कंप्यूटर शिक्षक भी होंगे। सोलर प्लेट जेनरेटर से युक्त इस बस में सभी आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण हैं। इसमें 15 कंप्यूटर, 2 एल सी डी के साथ प्रिंटर स्कैन सुविधा है। wifi जीपीएस गूगल सेटेलाईट से सूचना को एकत्रित करने की तकनीक भी इसकंप्यूटर इंस्टिट्यूट चलित बस में है।

Related posts

भोजपुरी फिल्मों की चुलबुली अभिनेत्री

admin

दिनदहाड़े अपराधियो ने एक व्यक्ति को मारी गोली, हुई मौत

admin

ट्रक के धक्के से ट्रैक्टर सवार जख्मी

ETV NEWS 24

Leave a Comment