ETV News 24
Other

सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के 45 लाख गबन मामले में बैंक मैनेजर समेत 3 कर्मचारियों पर FIR

सासाराम/बिहार

सासाराम भभुआ सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के 45 लाख रुपए गबन करने के मामले में बैंक मैनेजर सहित कुल 3 कर्मचारियों पर थाना में मामला दर्ज हुआ है
बता दें कि भगवानपुर थाना के सासाराम भभुआ सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक का है. जहां 5 बार में 12 फरवरी 2019 से लेकर अब-तक कुल चार लाख पैंसठ हजार रुपये का गबन किया गया है|
मिली जानकारी के अनुसार सासाराम भभुआ सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की शाखा भगवानपुर के प्रबंधक शबीर अहमद खान, सहायक राणा रूद्र प्रताप सिंह और आदेशपाल नरेंद्र बहादुर सिंह को 45 लाख रुपए गबन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है| जिसके बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है| इस मामले का खुलासा 14 अगस्त 2019 को एक टीम द्वारा बैंक की संयुक्त जांच की गई थी जिसके रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ|
सूचना के अनुसार बैंक मैनेजर द्वारा 12 फरवरी 2019 को बैंक के स्टाफ नरेंद्र बहादुर सिंह के नाम से एक लाख रुपये का चेक निर्गत किया गया. फिर 13 फरवरी 2019 को सहायक राणा रूद्र प्रताप सिंह के नाम पर पांच लाख रुपये का निर्गत हुआ| रूद्र प्रताप सिंह के नाम से 18 मार्च 2019 को नरेंद्र बहादुर सिंह के नाम से 3 जून 2019 को बीस लाख रुपये निर्गत हुआ. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

Related posts

मुखिया के द्वारा किया गया सैनेटाइज का विशेष छिड़काव –

admin

सफूरा की रिहाई की मांग को लेकर ऐपवा के आंदोलन को मिला व्यापक समर्थन- प्रिति कुमारी।*

admin

खनन क्षेत्र में गोलियों की तड़तङाहठ से कांप उठे लोग

ETV NEWS 24

Leave a Comment