ETV News 24
Other

जिला जज आठ दीनानाथ सिंह की अदालत ने चिकित्सक व चार अनुसंधानकर्ता के वेतन निकासी पर लगाई रोक

रोहतास: जिला व्यवहार न्यायालय स्थित अपर जिला जज आठ दीनानाथ सिंह की अदालत ने चिकित्सक व चार अनुसंधानकर्ता की गवाही के लिए लंबित दो अलग अलग मामले में उनके वेतन निकासी पर तत्काल रोक लगाने का आदेश जारी किया है।पहला मामला राजपुर थाना का है। इस मामले में कोर्ट ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर के तत्कालीन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कृष्ण मोहन ओझा एवं राजपुर थाना के तत्कालीन दारोगा सह अनुसंधानकर्ता मनमोहन सिंह के वेतन निकासी पर रोक लगाई है ।वहीं दूसरा मामला नोखा थाना से जुड़ा है, जिसमें नोखा थाना के तत्कालीन आइओ गजेंद्र कुमार व डेहरी थाना के दरोगा सह अनुसंधानकर्ता राजीव प्रसाद यादव व मोतीलाल पंडित के वेतन निकासी पर तत्काल रोक लगा दी गई हैं।

Related posts

विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

admin

लखीसराय में भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत

ETV NEWS 24

केंद्र सरकार की प्राथमिकता में होने से ही बदल रही है बिहार की तस्वीर : नड्डा

ETV NEWS 24

Leave a Comment