रोहतास/बिहार:शिवसागर थाना क्षेत्र के कुम्हउ गांव के मोड़ पर रविवार की देर शाम एक तेज रफ्तार से चल रही ऑटो की जद में आने से एक राजमिस्त्री की मौत हो गई। ऑटो की जद में आने से गंभीर रुप से घायल हुए कुम्हउ गांव निवासी 55 वर्षीय मुहम्मद सत्तार अंसारी को स्थानीय लोगों की मदद से शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया । इलाज के दौरान स्थिति और गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। इलाज के लिए वाराणसी ले जाने के क्रम में उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में पुलिस ने सोमवार को उसका पोस्टमार्टम करा शव परिजन को सौंप दिया। ग्रामीणों के अनुसार घटना उस वक्त हुई जब वह मजदूरी करने के बाद अपने गांव लौट रहा था। गांव के मोड़ पर तभी तेजी से आ रही एक ऑटो ने टक्कर मार अंधेरा का फायदा उठाते हुए भाग निकला।