ETV News 24
Other

ईसा मसीह की जन्म दिवस को लेकर गिरजाघर में जोरदार तैयारियां।

गया/बिहार

गया / ईसा मसीह की जन्म दिवस व मैरी क्रिसमस को लेकर गिरजाघर में जोरदार तैयारियां चल रही है , 25 दिसंबर को ईसा मसीह के जन्म दिवस के रूप में इसाई धर्म के लोग जोरदार तरीके से ईसा मसीह का जन्म दिवस मनाते हैं वहीं बच्चों मैरी क्रिसमस के रूप में भी मनाते हैं। इसी को लेकर गिरजाघर सजने लगी है ।गया के गांधी मैदान स्थित
नॉर्थ इंडिया चर्च में तैयारी चल रही है, चर्च के चौरो तरफ पूरी लाइटिंग व्यवस्था की जा रही है।
इस संदर्भ में गया चर्च के फादर या पुरोहित निकोलस पूर्ति ने बताया कि ईसा मसीह की जन्म दिवस 25 दिसंबर को लेकर नॉर्थ इंडिया चर्च में लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है , तैयारियां जोरों पर है 25 दिसंबर को 9:30 बजे सुबह से विशेष पूजा क्रिश्चियन समुदाय के लोगों के लिए है , वाविल ,भजन, कीर्तन, देश – दुनिया के लिए अमन-चैन शांति बनाए रखने के लिए विशेष पूजा किया जाएगा और वही आम लोगों के लिए11 बजे से पूजा कर सकेंगे वही आम लोगों ईसा मसीह के जन्म दिवस पर कैंडल जलाकर शांति रूप में पूजा कर मन्नते मांगते है ,पूजा अर्चना करते हैं।

रिपोर्ट -बिप्लव कुमार

Related posts

करवर में रंगारंग बिरहा दुगोला कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ETV NEWS 24

भीमराव अंबेडकर की 63 मी पुण्यतिथि मनाया गया

ETV NEWS 24

सरकार भवन निर्माण के चल रहे कार्यो का औचक निरीक्षण बी डी ओ ने किया

admin

Leave a Comment