विधानसभा के हरे बूथों पर कमिटी का होगा गठन

राट्रीय लोक समता पार्टी के द्वारा करगहर विधानसभा के स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में पार्टी नेत्री प्रदेश महासचिव सीमा कुशवाहा के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाकर हरके बूथों पर राट्रीय लोक समता पार्टी के क्रियाशील सदस्य बनाये गये,साथ ही साथ पार्टी नेत्री व प्रदेश महासचिव सीमा कुशवाहा ने बताया कि क्रियाशील सदस्यों के साथ विधानसभा में पड़ने वाले हरेक बुथों पर कमिटी गठन करने की प्रक्रिया जारी है।चुनाव से पहले लक्ष्य के अनुसार सभी बूथों पर लोगों को पार्टी से जोडने का काम किया जा रहा है ,जल्द सभी बूथों पर कमिटी के गठन किया जायेगा।