ETV News 24
Other

विधानसभा के हरे बूथों पर कमिटी का होगा गठन

विधानसभा के हरे बूथों पर कमिटी का होगा गठन

करगहर/रोहतास/बिहार

राट्रीय लोक समता पार्टी के द्वारा करगहर विधानसभा के स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में पार्टी नेत्री प्रदेश महासचिव सीमा कुशवाहा के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाकर हरके बूथों पर राट्रीय लोक समता पार्टी के क्रियाशील सदस्य बनाये गये,साथ ही साथ पार्टी नेत्री व प्रदेश महासचिव सीमा कुशवाहा ने बताया कि क्रियाशील सदस्यों के साथ विधानसभा में पड़ने वाले हरेक बुथों पर कमिटी गठन करने की प्रक्रिया जारी है।चुनाव से पहले लक्ष्य के अनुसार सभी बूथों पर लोगों को पार्टी से जोडने का काम किया जा रहा है ,जल्द सभी बूथों पर कमिटी के गठन किया जायेगा।

Related posts

जानिए_कौन है प्याज के_नायक_सुनील कुमार सिंह

ETV NEWS 24

ऑपरेशन के दौरान 25 वर्षीया महिला की मौत, स्‍वजनों ने किया हंगामा

admin

पुलिस प्रेक्षक ने कलस्टर, मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

ETV NEWS 24

Leave a Comment