ETV News 24
Other

करगहर में पाटीदार नेता की जोरदार स्वागत

करगहर में पाटीदार नेता की जोरदार स्वागत

करगहर/बिहार/सासाराम

पाटीदार नेता हाद्धिक पटेल ने सासासाराम के कार्यक्रम के समापन के बाद क्षेत्र के भ्रमण के दौरान करगहर में पहुचने के बाद जोरदार स्वागत किया गया जिसके बाद बिहार के पुर्व स्वास्थ्य मंत्री रामधनी के आवास पर रोक कर जलपान करने के बाद मीडियाकर्मियों से मुखाबित होते हुए पाटीदार नेता ने मीडियाकर्मियों के कर्ई सवालों का जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि आज देश में राम मंदिर ,धारा 370,हिंदू -मुसलमान के मुद्दे को उछाल कर एक दुसरो को डाये जा रहा है,बेरोजगारी व किसानों की जो समस्या है.उसे भुला दिया जा रहा है।जबकि इन मुद्दों पर देश में राजनीति करने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि आज गुजरात की तरह बिहार में भी शासित सरकार द्वारा दो लाख से अधिक सरकारी नौकरियों के रिक्त पद भरे नही जा रहे है।बिहार सरकार को चाहिए कि वह ऐसे निवेश करें तथा ऐसे कारखाने लगाए कि जिसे बेरोजगारों को रोजगार मिले।कि बेरोजगारी कि समस्या दुर हो,और जिससे किसान परेशान नहो और प्रदूषण की भी समस्या न हो,साथ ही उन्होंने ने कहा कि बिहार में सुशासन की नही कुशासन की सरकार है जिसे सभी बेरोजगारों व लाचारों पर आत्याचार किया जा रहा है ।मौके पर समाजसेवी उदय प्रताप सिंह, अरविंद सिंह, अयोध्या सिंह, संजय तिवारी, अनिल सिंह, अजय कुमार ,मनिष कुमार, सहित आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

अनुमण्डल स्थित अग्निशमन विभाग के फायर स्टेशन ऑफिसर द्वारा जिला पदाधिकारी को पत्र भेजा

admin

बेगूसराय में हैदराबाद के डॉ प्रियंका रेडी के बलात्कारी को फांसी की सजा की मांग को लेकर एस के महिला कॉलेज के एआईएसएफ के छात्राएं ने आक्रोश पूर्ण जुलूस निकाल किया प्रदर्शन

ETV NEWS 24

राष्ट्रीय साइंस ओलंपियाड में आयुष मेमोरियल पब्लिक स्कूल के शिवम सौरभ ने किया 18 वा स्थान प्राप्त

admin

Leave a Comment