ETV News 24
Other

मुंगेर के योग गुरु स्वामी रंजन जी के द्वारा मोतिहारी के लेवाना पब्लिक स्कूल में लगी योग की पाठशाला

लेवाना पब्लिक स्कूल में सात दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया इस शिविर में स्कूल के डायरेक्टर मिस्टर सुशील कुमार एवं प्राचार्य मिसेस मुनमुन खवास ने मुंगेर से आए योग गुरु स्वामी रंजन जी का स्वागत किया और विद्यार्थियों को करें योग रहे निरोग का संदेश दिया योग गुरु स्वामी रंजन जी ने दीप प्रज्वलित कर योग शिविर का शुभारंभ किया और योग गुरु स्वामी रंजन जी ने विद्यार्थियों शिक्षक और शिक्षिकाओं को योग के गुणों से अवगत कराया उन्होंने ताड़ासन तिर्यक ताड़ासन कटिचक्रासन का अभ्यास कराया और प्राणायाम में भस्त्रिका प्राणायाम कपालभाति प्राणायाम क्रियाओं का अभ्यास कराया तथा इनके फायदे भी बताए योग गुरु स्वामी रंजन जी ने कहा प्राचीन भारत भूमि योग की भूमि रही है योग हम सभी के जीवन के लिए महत्वपूर्ण है योग करने से हम निरोगी रह सकते हैं योग अपनाओ रोग भगाओ का नारा दिया लेवाना पब्लिक स्कूल में 23 दिसंबर से 27 दिसंबर तक योग शिविर का आयोजन किया गया है प्रातः 9:00 से 10:00 संध्या 4:00 से 6:00 तक योग प्रैक्टिस एवं योग के फायदे बताए जाएंगे 27 दिसंबर को संध्या 4:00 से 6:00 दीप यज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमें विद्यार्थी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अभिभावक गण उपस्थित रहेंगे…!

Related posts

कोरोना वायरस से बढ़ रहे संक्रमण को लेकर केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन भी सतर्क

admin

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला जनपद के 45 स्थानों पर 16 फरवरी ( रविवार ) को होगा आयोजित।

admin

शिवसागर में नई साल के जश्न में डूबे युवक, कहीं चला लिट्टी चोखा तो कहीं मुर्गा का उठाया गया लुत्फ़

admin

Leave a Comment