ETV News 24
Other

धूमधाम से मनाई गई मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती

धूमधाम से मनाई गई मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस: देश के पहले शिक्षा मंत्री थे मौलाना अबुल कलाम आजाद

करगहर/रोहतास/बिहार

भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती सोमवार को विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मौलान आजाद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों का आत्मसात करने का निर्णय लिया गया। प्रखंड के स्थानीय बाजार में स्थित सरस्वती बाल विद्यालय व रामपुर नरेश में स्थिति डी०पी०एस पब्लिक स्कूल रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्रा ने प्रथम केन्द्रीय शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।प्राचार्या ने बच्चों को मौलाना अबुल कलाम की जीवनी पर प्रकाश डाला और उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। वहीं कार्यक्रम संचालन कर रहे शिक्षक रतन कुमार मिश्रा व मो०सैफ आलम ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं बल्कि अग्रणी नेता भी थे। आजादी के बाद वे भारत के पहले शिक्षा मंत्री बने। इस दौरान उन्होंने नि:शुल्क शिक्षा पद्घति, भारतीय शिक्षा पद्घति व उच्च शिक्षा संस्थानों के स्थापना में अत्यधीक सराहनीय कार्य किया है। जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे बेहतरीन वक्ता होने के साथ ही लेखक, कवि,इतिहासकार, पत्रकार थे।इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षकों के आलावा छात्र-छात्राओं ने भी अपने अपने विचार प्रकट किये।

Related posts

संविधान सभा का आयोजन व्यवहार न्यायालय बेतिया के प्रांगण में सम्पन्न

ETV NEWS 24

पूर्व विधायक समेत दो के विरूद्ध इश्तेहार

ETV NEWS 24

डीएम ने की मानवश्रृंखला बैठक, रेल प्रबंधक ने किया निरीक्षण

admin

Leave a Comment