ETV News 24
Other

गया काॅलेज गया में छात्राओं से लिया जा रहा डिग्री और पीजी में नामांकन के समय पैसा

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट

गया/बिहार

गया काॅलेज गया में छात्राओं ने किया हंगामा,छात्राओं ने कहा कि जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छात्राओं को निशुल्क शिक्षा की वयवस्था कि तो फिर क्यो गया काॅलेज में हम छात्राओं से पैसा लिया जा रहा है हम सभी पैसा देने से इन्कार करते है तो गया काॅलेज प्रशासन हम सभी को धमकी देते है काॅलेज से निकाल देने कि है गया काॅलेज प्रशासन के साथ मिल कर कुलपति हम छात्राओं को आर्थिक रूप से शोषण कर रहे है साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री के आदेशों का अभेलना कर रहें है नामांकन शुल्क पूर्व की भांति और अधिक कर गरीब छात्राओं को पढाई से दूर करने का प्रयास है गया में जब मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का आगमन हुआ था तो मिडिया ने शुल्क माफ़ी कि बात पूछी तो शिक्षा मंत्री ने कहा छात्राओं से किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नही लेना है काॅलेज को पैसा हम दे रहे हैं छात्राओं को निशुल्क शिक्षा देने के लिए अगर कोई काँलेज पैसा छात्राओं से ले रहा है तो वो गलत है उस पर कुलपति को कार्रवाई करनी चाहिए फिर काॅलेज मनमानी कैसे कर रहा है छात्राओं से पैसा ले रहा जिलाधिकारी महोदय या कुलपति महोदय को नही दिख रहा प्राचार्य कि मनमानी अगर हम छात्रा सङक पर आ कर आनदोल करेगे तो यही प्रशासन हम सभी को आवाज दवायेगी एवं अगर हम से लि गई राशि वापस नही होती तो हम सभी मुख्यमंत्री के गया आगमन पर काला झंडा दिखाये और छात्राओं के साथ हो रही धोखा से अवगत करायेगे और इस मौके पर अखिलि भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र नेता शशि कुमार,काॅउसलिंग मेंबर मनिष कुमार,छात्र संघ महासचिव विदुषी कुमारी,दिपीका,सन्ध्या,नेहा, मरागनी,प्रियंका,अभिलाषा,शालिनी, अभिलाषा,सोनी,तनु आदि छात्रा मौजूद थे।

Related posts

कोरोना पीड़ितों के सहयोग लिए 1.1 लाख का दिया चेक

admin

लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने कोरोना के विरुद्ध अभियान,पार्टी कार्यक्रमो से ज्यादा लोगो की जिंदगी को बचाना है

admin

पुलिस के जप्त वाहन से वाहन पाट्स चोरी करते एक गिरफ्तार

admin

Leave a Comment