ETV News 24
Other

इदमिलादुन नवी जयंती पर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी निकालेगी  भव्य जुलूस

इदमिलादुन नवी जयंती पर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी निकालेगी  भव्य जुलूस

डेहरी/रोहतास/बिहार
ईद मिलादउन नबी की जयंती के शुभ अवसर पर भव्य जुलूस निकालने के लिए सेंट्रल मुहर्रम कमेटी कि शुक्रवार को एक बैठक मोहम्मद नसिमुदिन के निवास सदर चौक पर एक बैठक हुआ बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष गुड्डू चौधरी ने किया बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि ईद मिलादुन्नबी की जयंती पर भव्य जुलूस निकाला जाएगा यह अंबेडकर चौक से डेहरी बाजार थाना चौक स्टेशन रोड ,जख्खी बीघा, पाली रोड,डेहरी बाजार में लाया जाएगा और वहां पर नबी साहब की याद में तकरीर भी होगा इस बैठक में कमेटी के अध्यक्ष गुड्डू चौधरी ,महासचिव फिरोज अहमद, उपाध्यक्ष समीर खान, सचिव अकबर अंसारी, कोषाध्यक्ष इरशाद आलम, अकबर चौधरी ,समीम खान, यूनुस खान ,लाल बाबु ,रहमत,सुबेदार, सैफुल खान आदि लोग बैठक में शामिल हुए।

Related posts

जनहित जीवन के लिए रक्तदान शिविर का किया आयोजन

ETV NEWS 24

कोआथ में निर्धनों को खाद्य सामग्री बांटी

admin

सरकार की आदेश का भी नहीं किया जा रहा है पालन

admin

Leave a Comment