मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट
मसौढ़ी/बिहार:-आज मसौढ़ी के स्वर्गीय ग्रीश बाबू मार्केट में इस्थित युवा जदयू कार्यालय मे लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गयी इस मौके पर युवा जदयू के नगर अध्यक्ष गोल्डी भाई, ग्रामीण अध्यक्ष राहुल पटेल, सचिव आशुतोष पटेल, राहुल रजनी, पलटन सिंह ,विकास केसरी एवं युवा साथी मौजूद रहे, सरदार पटेल के दिए गए इस देश के योगदान को याद कर इनके अधूरे सपनो को पूरा करने का संकल्प लिया इसके साथ ही मसौढ़ी अनुमंडल के पटेल भवन मे लौह पुरुष सरदार पटेल की पुण्यतिथि मनाई गयी, इस मौके पर पटेल सेवा संघ के,पलटन सिंह,अश्वनी कुमार गोल्डी भाई, राहुल ,चंद्रमोहन पटेल,सोनारिक सिंह,,सुभाष गाँधी, प्रमोद सिंह,लालमोहन जी,मीकू सिंह पदाधिकारी मौजूद रहे,