चंद्रवंशी युवा मंच के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया महाराज जरासंध की जयंती
डेहरी/रोहतास/बिहार
डेहरी झारखंडी मंदिर स्थित शुक्रवार को चन्द्रवंशी युवा मंच के तत्वधान में मगध सम्राट महाराज जरा संघ की जयंती समारोह पूजा समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ किया गया. इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण साथ पूजा अर्चना किया गया और महाआरती किया गया. पूजन समारोह में रोहतास जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए हजारों लोगों ने हिस्सा लिया एव पूजा अर्चना किया। समारोह में शामिल श्रद्धालुओं के द्वारा महाराज जरासंध के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. चंद्रवंशी युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने बताया कि भारतवर्ष के प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महाराज जरासंध ने अपने राज्य का विस्तार मगध से लेकर कंधार तक किया था. अपने पराक्रम के बल पर कई राज्य पर अपना आधिपत्य स्थापित कर मगध का झंडा लहराने का कार्य किया था। जरासंध अनंत पराक्रमी एवं वीर योद्धा थे. जिनका नाम सुनते हैं दुश्मन भय से कांपते थे। जरासंध ने द्वापर युग में मगध को विश्व के मानचित्र पर स्थापित करने का कार्य किया था। सम्मेलन के उपरांत झारखंडी परिसर में महाराज जरासंध की भव्य मंदिर का निर्माण करने आदम कद प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही चंद्रवंशी युवा मंच के द्वारा धर्मशाला निर्माण कार्य पूरा करने का भी निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष अजय कुमार चंद्रवंशी एवं संचालन अमरेंद्र कुमार उर्फ रॉकी ने किया. समारोह में पूर्व पार्षद शोभा चंद्रवंशी, अशोक सिंह, शेखू चंद्रवंशी, अनीश कुमार चंद्रवंशी, सुमेर चंद्रवंशी, मेघनाथ चंद्रवंशी, दीपक चंद्रवंशी, छोटू कुमार, रामाशंकर सिंह चंद्रवंशी, गोपाल प्रसाद, संजय कुमार, नरेश प्रसाद, रामाकांत सिंह, सुनील कुमार।