ETV News 24
Other

चार बच्चियों को अगवा कर स्कार्पियो सवार ने बच्चिओ को छोड़ा

करगहर/सासाराम/बिहार
करगहर –थाना क्षेत्र के ठोरसन गांव से शनिवार की देर शाम सात चार बच्चियों को अगवा कर स्कार्पियो से भाग रहे अपराधियों को समरडीहां गांव में के ग्रामीणों ने घेरने का प्रयास किया । मौका देख अपराधियों ने बच्चियों को नीचे उतार भागने में सफल हो गए ।
थानाध्यक्ष सुरेंद्र राम ने बताया कि ठोरसन (पूर्वी ) निवासी कृष्णा प्रजापति कि 7 वर्षीया पुत्री सलोनी कुमारी , 9 वर्षीया सोनम कुमारी , सुरेश सिंह 7 वर्षीय पुत्री लवली कुमारी और संतोष बैठा की 8 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी गांव के समीप स्थित काली मां परिसर में खेल रही थी कि समरडीहां पथ के रास्ते आ रही एक स्कॉर्पियो में सवार अपराधियों ने चारों बच्चियों को जबरन गाड़ी में फेंक दिया । बच्चियों को लेकर वे करगहर की ओर भागने लगे । जब वे समरडीहां गांव के समीप पहुंचे तो सभी बच्चियां चिल्लाने लगी । चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण स्कॉर्पियो की ओर दौड़े । ग्रामीणों को अपनी ओर आते देख अपराधियों ने बच्चियों को नीचे उतार तेजी से भाग निकले ।उन्होंने बताया कि सलोनी कुमारी और सोनम कुमारी का ननिहाल समरडीहा गांव में है । जहां सड़क किनारे मामा के घर देखते ही वे चिल्लाने लगी । अपराधी घिरने की आशंका से बच्चियों को नीचे उतार तेजी से भाग निकले । स्कॉर्पियो सवार का पुलिस पीछा कर रहीं हैं।

Related posts

रोहतास की खास खबरें, 21/12/2019

admin

डीएम ने विकास कार्य का जायजा लिया

ETV NEWS 24

आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया मोबाइल प्रशिक्षण

admin

Leave a Comment