ETV News 24
Other

उमा पांडेय कॉलेज पूसा में छात्रसंघ चुनाव में आइसा की शानदार जीत हुई

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*#छात्र हित के लिए आइसा से अच्छा कार्य कोई कर ही नहीं सकता :- माले सचिव अमित कुमार*

*#जीत का नेतृत्व कर रहे भाकपा माले के प्रखंड सचिव अमित कुमार को छात्र संघ के जीते हुए उम्मीदवारों ने धन्यवाद दिया ।*

*#आइसा की जीत से आइसा कार्यकर्ताओं व आइसा से जुड़े हुए छात्र- छात्राओं में जीत से उत्साह और उमंग और हौसले बुलंद ।*

उमा पांडेय कॉलेज पूसा में हुए छात्रसंघ चुनाव में आइसा (ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन) ने मतदान के दिन पूरे दिन बारिश होने के बाद भी शानदार जीत हासिल की है।इससे आइसा कार्यकर्ताओं सहित छात्र- छात्राओं के हौसले बुलंद हैं। जीत की जश्न में आइसा कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला। जो उमा पांडेय कॉलेज से आरंभ होकर पूसा पोस्ट ऑफिस, कृषि विश्वविद्यालय होते हुए पुनः उमा पांडेय कॉलेज पर पहुंचा। विजय जुलूस के दौरान डाॅ० राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित डाॅ० राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर उमा पांडेय कॉलेज के जीते हुए अध्यक्ष कुंदन कुमार,उपाध्यक्ष मनीष कुमार,महासचिव सुधांशु कुमार, संयुक्त सचिव विकास कुमार सिंह ,कोषाध्यक्ष दीपक कुमार,महाविद्यालय प्रतिनिधि रिचा कुमारी,पंकज कुमार समेत भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार, भाकपा-माले प्रखंड कमिटी सदस्य महेश कुमार, सुरेश कुमार,आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ,आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार,आइसा प्रखंड सचिव अजय कुमार इत्यादि ने माल्यार्पण किया ।जीत का नेतृत्व कर रहे भाकपा माले के प्रखंड सचिव अमित कुमार को छात्र संघ के जीते हुए उम्मीदवारों ने धन्यवाद दिया । आइसा कार्यकर्ताओं ने सभी समर्थकों के साथ मिठाई बांटकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर जश्न मनाया। इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि आइसा की स्थापना हुए पूसा में सिर्फ़ एक वर्ष हुए हैं।आइसा कार्यकर्ताओं व आइसा से जुड़े हुए छात्र- छात्राओं में जीत से उत्साह और उमंग व्यापक है। उन्होंने कहा कि छात्र हित के लिए आइसा से अच्छा कोई कार्य कर ही नहीं सकता है। मौके पर आइसा प्रखंड उपाध्यक्ष रवि कुमार, मनीष कुमार यादव,राजेश कुमार उर्फ बूटन, छात्र राजद नेता कुंदन कुमार जी, अविनाश कुमार ,दिलीप राजा, राहुल कुमार, राजू कुमार, सौरभ चौधरी, प्रवीण कुमार ,शशि कुमार, अकाश कुमार, सत्येंद्र कुमार ,केशव कुमार, प्रिंस कुमार, धर्मेंद्र कुमार ,दीपू कुमार, राजकुमार, अनिकेत कुमार ,सत्येंद्र कुमार ,ज्योति कुमारी , प्रीति कुमारी ,रूबी कुमारी, रितु कुमारी, कामिनी कुमारी ,पल्लवी कुमारी इत्यादि मौजूद थीं।

Related posts

प्रतिदिन भूखें गरीबों असहायों को मदद पहुंचा रहे है -वीआईपी के सिपाही

admin

सासाराम में घर से कोचिंग के लिए निकली लड़की की मिली डेड बॉडी, मर्डर या मौत की गुत्थी में उलझी पुलिस

admin

कैमूर-रोहतास का बॉर्डर सील, पुलिस कर रही जांच

admin

Leave a Comment