ETV News 24
Other

मनरेगा से किया जायेगा 55 सरकारी विद्यालयों की चाहरदीवारी निर्माण:-डीडीसी

जमुई से अजीत कुमार की रिपोर्ट

जमुई/बिहार

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय के पत्रांक 1999/11 दिसम्बर के आलोक में सभी कार्यक्रम पदाधिकारी व सभी मनरेगा के सहायक अभियंता व कनीय अभियंता को चिन्हित 55 विद्यालयों में चाहरदीवारी निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश उप विकास आयुक्त अरूण कुमार ठाकुर ने दिये हैं।इस निर्णय से अंजान लक्ष्मीपुर प्रखंड के जिला परिषद रीमा कुमारी ने बताया कि इस आशय की जानकारी हमें नहीं है और ना ही इस संबंध में कोई लिखित आदेश हमलोगों को दिया गया है।उन्होंने बताया कि जिन चिन्हित 55 विद्यालयों की सूची में शामिल किया गया है,वह सूची विभाग कहाँ से उपलब्ध कराया है,इसकी भी जानकारी हमलोगों को नहीं दिया गया है।उप विकास आयुक्त अरूण कुमार ठाकुर ने बताया कि रोड के किनारे अवस्थित प्राथमिक विद्यालय,मध्य विद्यालय और उच्च विद्यालयों में चाहरदीवारी का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है।प्रथम चरण में चिन्हित 55 विद्यालयों की सूची संबंधित प्रखंड के मनरेगा कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता को निर्देशित करते हुए,नियमानूकुल ग्राम सभा से पारित कराते हुए प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिये हैं।

उक्त सूची में लक्ष्मीपुर प्रखंड के 09 विद्यालय,ई0अलीगंज के 08,झाझा के 07,चकाई,सोनो और गिद्धौर प्रखंड के 06-06 विद्यालय,जमुई व खैरा प्रखंड के 04-04 विद्यालय,सिकन्दरा के 03और बरहट प्रखंड के 02विद्यालय का नाम सूची में शामिल किया गया है।

Related posts

मुख्यमंत्री योगी के राज्य मे खुले आम घूम रहे अपराधी वहीं शासन व प्रशासन हो गये बौने बार – बार रेफ पीड़ित परिवार को मिल रही हैं, धमकियाँ

admin

मैनपुरी मे दोहरी हत्या से फैली सनसनी ,बाप ही निकला दोनो बेटियो का हत्यारा

admin

मोरवा प्रखंड के चकपहाड़ पंचायत जदयू कार्यकर्ता की बैठक सम्पन हुआ

admin

Leave a Comment