ETV News 24
Other

माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, दानापुर की छात्रा ने बढ़ाया बिहार का मान

पटना/बिहार

माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, दानापुर की छात्रा ने बढ़ाया बिहार का मान.इस विद्यालय की कक्षा 2 की सानवी, कर्नाटक के चिकालगुद में आयोजित सीबीएसई राष्ट्रीय स्तर की रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता 2019-20 में रजत पदक जीतने में सफल रही। वह देश भर के स्कूलों से चुने गए 25 से अधिक प्रतिभागियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही थी। 8 वर्ष से कम आयु वर्ग के तहत 300 मीटर रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में सानवी को दूसरा स्थान दिया गया और उन्होंने अपने माता-पिता, शिक्षकों और पूरे स्कूल को बहुत गौरवान्वित किया है।प्रधानाचार्या माउंट लिटरा ज़ी स्कूल दानापुर ने कहा की हम आशा और प्रार्थना करते हैं कि वह ऐसे ही चमकती रहे और स्कूल के अन्य छात्रों के लिए एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाए।हम उसे जीवन में और सफलता प्राप्त करने की कामना करते हैं।

Related posts

सवारी ढोने वाली छोटे वाहनों से सेमरिया में होती रही पैसे का उगाही

admin

उत्कृष्ट कार्यों के लिए पत्रकारों का सम्मान

admin

काॅलेज के प्राचार्य की मानसिकता की जांच जरूरी, विश्वविद्यालय के दिशा- निर्देश के विरूद्ध करते है कोई भी काम :- माले सचिव अमित कुमार

ETV NEWS 24

Leave a Comment