रोहतास/बिहार
काराकाट थाना क्षेत्र के चौगाई सकला पथ पर बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखा ₹2 लाख लूट लिया ।यही नहीं बाइक की चाबी और मोबाइल भी छीन लिए। उसी रास्ते से एक आटो सवारी को लेकर गुजर रहा था ।सीएसपी संचालक मनोज कुमार यादव शोर मचाने लगे। यह देख अपराधी घबरा गए और हवाई फायरिंग करते हुए निकल गए। किसी तरह दूसरे का मोबाइल लेकर सीएसपी संचालक ने डीएसपी को फोन किया। हालांकि पुलिस तो पहुंची लेकिन एक घंटा देर से पहुंची।पुलिस ने कुछ दूर पीछा किया तक अपराधी निकल चुके थे। तीन अपराधी सवार थे जो हथियार का भय दिखाकर संचालक से रुपए छीन लिए। हालांकि पुलिस ने कुछ दूरी तक पीछा भी किया। एक बैंक से सीएसपी संचालक मनोज कुमार यादव पैसा जमा करने शाखा में जा रहे थे। प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान जारी है।