ETV News 24
Other

पूर्व सिविल सर्जन की जप्त होगी पेंशन की पूरी राशि

रोहतास/बिहार
जिले के पूर्व सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह की पूर्ण पेंशन राशि जप्त होगी। साथ ही उन्हें मिलने वाली सुविधाएं व उपार्जित अवकाश के बदले नगद राशि को भी जप्त किया जाएगा ।यह कार्रवाई उनके द्वारा सौपे गए द्वितीय कारण पृछा के जवाब व विभागीय कार्यवाही संचालित होने के उपरांत की गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना में अवर सचिव विवेक ठाकुर ने कहा है कि अशोक कुमार सिंह को मार्च 2015 में निगरानी के धावा दल ने एक लाख रूपये घूस लेते कार्यालय से रंगे हाथ पकड़ा था। अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। लेकिन संचालन अधिकारी जवाब से संतुष्ट ना हो कार्रवाई की अनुशंसा की थी। बिहार लोक सेवा आयोग व सीएम से अनुमोदन प्राप्त है।

Related posts

पशुओं और विद्युत मोटर की हो रही चोरी

admin

दुर्दांत अपराधी के परिजन चाकू से 5 जगह गोद डाला, 7 दिन में FIR दर्ज नहीं

admin

#कोरोना के कहर के बीच #पटना मे ऑनलाइन छात्रों को #यूपीएससी #बीपीएससी और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करा रहे हैं #गुरु_डा_एम_रहमान

admin

Leave a Comment