बेगूसराय से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय में बीती रात अलग-अलग जगहों पर अपराधियों ने लूट की दो बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। पहली घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र की है जहां पर अपराधियों ने एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से एक लाख तीस हजार रुपए लूट लिए थे इस मामले में पुलिस ने अपराधियों को चिन्हित करने का दावा किया है और जल्द ही गिरफ्तारी की बात बता रही है । वहीं दूसरा मामला जो बखरी थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार की है जहां अपराधियों ने बीती रात गल्ला व्यवसाई सुरेंद्र शाह की दुकान में घुसकर हथियार के बल पर पंद्रह हजार रुपये लूट लिए तथा लूटपाट के दौरान अपराधियों ने दुकानदार एवं दुकान पर मौजूद कर्मियों को पिस्तौल के बट से मारकर घायल कर दिया था। अपराधियों की यह सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नकाबपोश अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।