ETV News 24
Other

मुजफ्फरपुर में जाप पार्टी के छात्र इकाई का प्रदर्शन,नए नागरिक संसोधन बिल के खिलाफ पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका

पीयूष पुष्कर मुजफ्फरपुर
देश के संसद में दोनों की सदनों में नागरिकता संसोधन विधेयक बिल को पास कराया जाने के खिलाफ आज जाप पार्टी के कार्यकर्ताओं सरैयागंज टावर के पास जमकर किया है प्रदर्शन और देश विरोधी बता दिया जाने के साथ ही सभी धर्मों के लिए आपसी प्रेम को आघात पहुंचाने वाले इस बिल के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया और विरोध जताया है।कार्यकर्ता ने डुगडुगी और झाल को पीटने के साथ ही आज़ादी की मांग कर रहे इस कार्यकर्ता ने कहा अब देश में फिर से नई आज़ादी की मांग को लेकर कार्यकर्ता ने किया है प्रदर्शन।इस बिल का मकसद कुछ और नही बल्कि आपसी प्रेम संस्कृति और सभ्यता के साथ ही सदियों पुरानी परंपरा को तोड़ने के काम वाला है जो देश के लिए कुछ और नही बल्कि बर्बादी की ओर ले जाएगा।

Related posts

समस्तीपुर के ताजपुर में एक फिर तेज रफ्तार ट्रक ने एक बृद्ध को रोंदा घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत

admin

स्नातक पार्ट 2 के परीक्षा में पहले दिन शामिल हुए 1249 छात्र-छात्राएं

ETV NEWS 24

ट्रेक्टर पलटने से चालक की मौत ,एक कि हालत नाजुक

ETV NEWS 24

Leave a Comment